Royal Enfield : जल्द लॉन्च होने वाली है सबसे सस्ती Royal Enfield, इतनी होगी कीमत

By
On:
Follow Us

दमदार इंजन और साउंड पसंद करने वालों की पहली चॉइस हमेशा से ही रॉयल एनफील्ड रही है। कंपनी अब एंट्री-लेवल मिडिल वेट रेंज की बाइक और Hunter 350 सेगमेंट में कंपनी की लेटेस्ट मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है।

बाइक के शौकीनों के लिए एक अच्छी खबर वैसे तो किसी को भी रॉयल एनफील्ड का नाम बताने की जरूरत नहीं है बहुत जल्द कंपनी एंट्री-लेवल पर अपनी नई बाइक लॉन्च करने जा रही है. ये अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक हो सकती है, यानी अब आपको रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल के शानदार फीचर्स कम दाम में मिलने जा रहे हैं

लॉन्च होने वाली है Hunter 350

रॉयल एनफील्ड जून में ही अपनी Hunter 350 लॉन्च कर सकती है. 350cc सेगमेंट में ये सबसे काम कीमत वाली बाइक हो सकती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर इसकी टेस्टिंग के दौरान की कुछ फोटो भी वायरल हो गए थे . कंपनी लंबे समय से इस बाइक की टेस्टिंग कर रही है. ये बाइक देखने में बेहद दमदार होगी

इस प्लेटफार्म पर बनी है ये बाइक

रॉयल एनफील्ड ने अपनी Meteor 350 को नए जे-प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया था. उसके बाद Classic 350 को भी इसी प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया. इसके अलावा Electra 350 भी कंपनी की एंट्री-लेवल मिडिल वेट रेंज की बाइक है और Hunter 350 इस सेगमेंट में कंपनी की लेटेस्ट मोटरसाइकिल होगी

ये है इंजन का दम

Hunter 350 में कंपनी क्लासिक और मीटियॉर वाला ही 349cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दे सकती है. ये इंजन 20.2bhp की पॉवर और 27Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है. ये बाइक रॉयल एनफील्ड की बाकी बाइक की तरह दमदार साउंड पैदा करेगी. इसमे थोड़ा स्पोर्टी एग्जॉस्ट साउंड होगा, जिससे राइडर को इसमें स्पोर्टी बाइक वाली फील आएगी. कंपनी की इस बाइक में आपको ट्रिपर नैविगेशन की सुविधा भी मिल सकती है

ये हो सकती है कीमत

एलॉय व्हील, हैलोजन हेडलैंप और डीआरएल जैसी फीचर्स के साथ आने वाली इस बाइक की कीमत 2 लाख रुपये से कम यानी  1.8 लाख रुपये हो सकती है.ये इसी महीने लॉन्च होनी है

Source – Internet

Related News

Leave a Comment