Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

रोशन कुमार सिंह बने उज्जैन के नए कलेक्टर, महाकाल मंदिर में की पूजा

By
On:

उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले को नए कलेक्टर और सिंहस्थ मेला अधिकारी मिल गए हैं. नवागत कलेक्टर रोशन कुमार सिंह और सिंहस्थ मेला अधिकारी आशीष सिंह सोमवार शाम उज्जैन पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर गर्भगृह में भगवान महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इसके साथ ही सिंहस्थ 2028 की तैयारियों को लेकर पहली बैठक भी आयोजित की गई.

रोशन कुमार बने उज्जैन के नए कलेक्टर
राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के तहत विदिशा कलेक्टर रहे रोशन कुमार सिंह को उज्जैन कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जबकि इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह को सिंहस्थ मेला अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. महाकाल मंदिर दर्शन के दौरान मंदिर समिति के प्रशासक व एडीएम कौशिक ने दोनों अधिकारियों का स्वागत करते हुए उन्हें दुपट्टा पहनाकर प्रसाद भेंट किया. इससे पहले आशीष सिंह ने श्री चिंतामन गणेश, श्री कालभैरव और श्री हरसिद्धि माता मंदिर में भी दर्शन किए.

सिंहस्थ के प्रभारी आशीष सिंह ने ली बैठक
पदभार ग्रहण करने के बाद मेला अधिकारी आशीष सिंह ने संभागायुक्त संजय गुप्ता के साथ सिंहस्थ की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि "सिंहस्थ 2028 में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी. सभी विकास कार्यों को समयसीमा और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाएगा, ताकि उज्जैन और मध्य प्रदेश की वैश्विक पहचान और मजबूत हो सके."

पद ग्रहण करने के बाद बताई प्राथमिकता
जिले के नए कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने कहा कि "उज्जैन सिंहस्थ 2028 के विकास कार्य और शासन की योजनाओं को आगे बढ़ाना पहली प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि उज्जैन जिले में विकास की अपार संभावनाएं हैं. जिले की आवश्यकता को देखते हुए सिंहस्थ 2028 के लिए किए जा रहे विकास कार्य, शासन की संचालित योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना, योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करना प्राथमिकता होगी.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News