Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Rose Plant : गुलाब के पेड़ और फुल को जल्द करना है ग्रो तो इस खास टिप्स की मदद से जल्द पौधा और फुलो में होगी ग्रो।

By
On:

Rose Plant : गुलाब के पेड़ और फुल को जल्द करना है ग्रो तो इस खास टिप्स की मदद से जल्द पौधा और फुलो में होगी ग्रो। गुलाब का पौधा अगर समय से और सही से ग्रो नहीं हो रहा है, तो आपको कुछ बातों को दिमाग में जरूर रखना चाहिए। आइए जानते हैं गुलाब की गार्डनिंग करने के कुछ खास टिप्स। 

यह भी पढ़े : सोने चांदी के भाव में एक बड़ी गिरावट देखते देखते आसमान से जमीन पर आ गिरे सोने चाँदी के भाव।

Rose Gardening: गुलाब को सबसे खूबसूरत फूल माना जाता है। ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसा गार्डन खूबसूरत फूलों से महक उठे। इसके लिए आपको बस गुलाब को लगाते वक्त कुछ बातों को ध्यान में रखना है। ऐसा ना करने पर गुलाब का पौधा बड़ा नहीं होता है और मुरझा जाता है। आइए जानते हैं किन टिप्स की मदद से आप अपने पौधे की ग्रोथ को पहले के मुकाबले बढ़ा सकते हैं। 

गुलाब के पौधे के कौनसे बीज बेस्ट हैं? 

गुलाब के पौधे की ग्रोथ बीजों पर बहुत हद तक डिपेंड करती है। अगर आप गलत बीजों का चुनाव करेंगे, तो पौधा उग तो जाएगा, लेकिन उसकी ग्रोथ एक समय के बाद रुक जाएगी। हमेशा नर्सरी से बीज लें और पैकेट को खोलकर अच्छे से चेक करें कि कोई बीज खराब तो नहीं है। 1 खराब बीज की वजह से दूसरे बीज भी खराब हो जाते हैं।

क्या गुलाब के पौधे को धूप में रखना चाहिए? 

पौधों के लिए धूप बहुत जरूरी होती है। गुलाब के पौधे को कुछ लोग कम तो कुछ लोग जरूरत से ज्यादा धूप लगवा देते हैं। इस वजह से भी गुलाब का प्लांट अच्छे से बड़ा नहीं हो पाता है। कोशिश करें कि आप 4-6 घंटे की धूप गुलाब के पौधे को जरूर लगवाएं। 

गुलाब के पौधे में क्या डालें? 

रसोई में मौजूद दाल-चावल धोने के बाद बचा पानी इकट्ठा करके भी आप गुलाब के पौधे में डाल सकते हैं। आलू उबालने के बाद बचने वाला पानी भी गुलाब के पौधे के लिए बेस्ट है। इस पानी में मौजूद तत्व मिट्टी के लिए फायदेमंद होते हैं, जिससे पौधे की ग्रोथ अच्छे से होती है। 

यह भी पढ़े : एक साथ रासलीला करते हुए नज़र आये किंग Cobra देख कर आंख रहेंगी दंग।

गुलाब के पौधे के लिए खाद 

इन सभी टिप्स के अलावा आप गुलाब के पौधे में नेचुरल खाद जरूर डालें। पानी और खाद सही समय पर मिल जाने से आपका आधा ताम खुद ब खुद हो जाएगा और गुलाब के फूलों से पौधा भर जाएगा।

Rose Plant : गुलाब के पेड़ और फुल को जल्द करना है ग्रो तो इस खास टिप्स की मदद से जल्द पौधा और फुलो में होगी ग्रो।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “Rose Plant : गुलाब के पेड़ और फुल को जल्द करना है ग्रो तो इस खास टिप्स की मदद से जल्द पौधा और फुलो में होगी ग्रो।”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News