चीन ने बनाई Rolls Royce की कॉपी, कीमत सुनकर लोगो के उड़ गए होश,

By
On:
Follow Us

Rolls Royce Copy in China: चीन का मार्केट बहुत ही बड़ा है। उनके पास इतना बड़ा ग्राहक वर्ग है कि वह खुद के देश में ही एक सफल कंपनी को स्थापित कर सकते हैं। इसीलिए वहां आपको विश्व भर में बिक रहे एक से एक प्रीमियम प्रोडक्ट का कॉपी मिल जाएगा। हम सब देखते हैं कि वह विश्व भर में बिक रही जितनी एडवांस टेक्नोलॉजी वाले स्मार्टफोन या कार हैं, उन सभी का कॉपी चीन में बिक रहा है।

यह भी पढ़े – Google Chrome का असली Logo बताने वाले को गूगल दे रहा ये धमाकेदार इनाम, जानिए कैसे करे पार्टिसिपेट,

इसी को दो कदम आगे बढ़ाते हुए चीन ने Rolls Royce की कॉपी भी बना दी है। विश्व भर में अपना नाम बना चुकी Rolls Royce अपनी लग्जरी के लिए जानी जाती है और इसकी कीमत करोड़ों में होती है। लेकिन चीन की कंपनी Hongqi ने शंघाई ऑटो शो में अपनी सबसे लग्जरी सेडान L5 को लॉन्च किया है। यह चीन की सबसे महंगी कार है और दिखने में पूरी तरह से रोल्स रॉयस के जैसी लगती है।

कार का लग्जरियस लुक | Rolls Royce

बात करें इस कार के डिजाइन की तो यह काफी लंबी है। इसके आगे की तरफ एक बड़ा सा ग्रिल और राउंड शेप हेड लाइट दिया गया है। इसके अलावा इसमें आपको एलॉय व्हील्स भी मिलेंगे। यह दिखने में बिल्कुल ही रोल्स रॉयस की तरह लगती है। कार के एक्सटीरियर में क्रोम का काफी इस्तेमाल किया गया है। इंटीरियर में यह बहुत ही लग्जरियस है। इसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ बड़ा सा इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है।

इसके साथ इसमें एक बड़ी सी स्क्रीन भी लगाई गई है सेंटर कंसोल भी काफी चौरा है और इसमें बहुत से फिजिकल बटन दिए गए हैं। यह कार आपको एक रेट्रो लग्जरी फील देगी। फिलहाल इस कार के टेक्निकल डीटेल्स के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आ रही है।

यह भी पढ़े – Hero Zoom 110cc स्कूटर मार्किट में मचा भौकाल, सिर्फ 10 हजार में लाये घर,

लेकिन कहा जा रहा है कि इसमें 4 लीटर का टर्बो चार्ज V8 इंजन दिया गया है। यह इंजन 381 बीएचपी का पावर जनरेट करता है। वही पुराने मॉडल में 6 लीटर का V12 इंजन मिलता था। चीन में इसकी कीमत 6 मिलियन युआन यानी कि 7 करोड भारतीय रुपए है। इस कीमत पर आपको भारत में एक अच्छी Rolls Royce कार मिल जाएगी।

Leave a Comment