Viral News – मशीन इंसानों का काम आसान तो करती है लेकिन कभी-कभी इस मशीनों में कुछ गड़बड़ी की वजह से लोगों की जान भी चली जाती है। लोग मशीनों का इस्तेमाल तो हर छोटी-बड़ी चीज के लिए करते हैं लेकिन उनसे सावधानी रखना वह अक्सर भूल जाते हैं। मशीनें कभी-कभी कितना खतरनाक हो जाती हैं ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं जिन्हें आपने देखा भी होगा वैसा ही एक और वीडियो फिर से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला रोलिंग मशीन के चपेट में आती हुई दिख रही है।
यह भी पढ़े – Twitter Logo News – जानिए एलन मस्क ने क्यों ट्विटर का नाम और लोगो बदलकर किया X,
मशीन में फंस गई महिला
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक फैक्ट्री में एक महिला रोलिंग मशीन के चपेट में आ जाती है। महिला रोलिंग मशीन को पकड़कर कुछ काम कर रही होती है तभी मशीन में अचानक से उसका हाथ फंस जाता है। हाथ फंसने की वजह से महिला पूरी की पूरी मशीन के अंदर चली जाती है और वह मशीन के साथ ही गोल-गोल घूमने लगती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला का पूरा शरीर मशान में फंस चुका है और थोड़ी देर बाद मशीन खुद से रुक जाती है।
यह भी पढ़े – PSLV-C56 Satellites – 30 जुलाई को ISRO भरेगा अपनी अगली उड़ान, एक साथ होंगे 7 सैटेलाइट,
यूजर्स कर रहे कमेंट
वीडियो को देखने से यह तो पक्का है कि महिला की मौत हो चुकी होगी। वहीं सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर लोग कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने इस घटना को बहुत ही दुखद बताया। दूसरे ने कहा- घटना दिल को झकझोर देने वाली थी। वीडियो को ट्विटर पर @crazyclipsonly नाम के यूजर ने शेयर किया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 11 मिलियन लोगों ने देखा और 58 हजार लोगों ने लाइक किया है।