Rojgar Sahayak – सीएम शिवराज की घोषणा दोगुना होगा रोजगार सहायकों का वेतन 

By
Last updated:
Follow Us

9000 से सीधे बढ़कर अब मिलेगा 18000 

Rojgar Sahayakइस समय मध्य प्रदेश की 23 हजार ग्राम पंचायतों में कार्य कर रहे ग्राम रोजगार सहायकों के लिए एक बहुत बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जिसमे बताया जा रहा है की, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ी घोषणा करते हुए बताया है की अब ग्राम रोजगार सहायकों (GRS) को दोगुना वेतन मिलेगा।

दरअसल बुधवार को भोपाल के मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में हुए ग्राम रोजगार सहायकों के सम्मेलन में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- अभी रोजगार सहायकों का वेतन 9000 प्रतिमाह है। 9000 में काम नहीं चलता इसे तत्काल 9000 से बढ़ाकर 18000 वेतन किया जाएगा।

नहीं की जाएंगी सेवाएं समाप्त | Rojgar Sahayak 

सीएम ने अपने भाषण में कहा की अब रोजगार सहायकों की सेवाएं समाप्त नहीं की जा सकेंगी। बिना वकील, बिना अपील, बिना दलील सेवा समाप्त… अब यह नहीं होगा। विभागीय जांच, दूसरी जांच और बाकी चीजें कराई जाएंगी। यदि कोई गंभीर आरोप न हों तो सीधे सेवा समाप्त नहीं होगी।

यह बात आपने अपनी मांग पत्र में भी कही। पूरी प्रक्रिया होगी अगर इसके बाद कोई भयानक अपराध है तो बात अलग है नहीं तो सेवा समाप्ति यह किसी कीमत पर नहीं होगी।

मिलेगा अवकाश | Rojgar Sahayak

सीएम ने कहा- रोजगार सहायकों को ना अवकाश है, ना प्रसूति अवकाश। आखिर हम भी इंसान हैं हमारा भी परिवार है और इसलिए चाहे अवकाश का मामला हो और चाहे प्रसूति अवकाश का मामला हो। स्वीकृत 16 अवकाश का मामला हो यह सब रोजगार सहायकों को दिए जाएंगे। मातृत्व अवकाश 180 दिन का तो होगा ही लेकिन 15 दिन का पितृत्व अवकाश भी दिया जाएगा। पिता को भी तो घर रहने का मौका मिले।

Source – Internet 

Leave a Comment