Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Rohit-Virat Test Retirement Questioned: रोहित–विराट की टेस्ट से रिटायरमेंट पर सवाल, क्या जबरन लिया गया फैसला? रॉबिन उथप्पा का बड़ा खुलासा

By
On:

Rohit-Virat Test Retirement Questioned: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेना आज भी एक बड़ा सवाल बना हुआ है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दोनों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था, इसके बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी भी खेली, जिससे लगा कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दोनों वापसी करेंगे। लेकिन उससे पहले ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देना कई लोगों को खटका। अब इस मुद्दे पर गौतम गंभीर के पुराने साथी और पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने चौंकाने वाला बयान दिया है।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद बदला माहौल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला ज्यादा नहीं बोला। इस प्रदर्शन के बाद चयन और भविष्य को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं। बीसीसीआई की तरफ से दोनों को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी गई और दोनों ने रणजी ट्रॉफी में हिस्सा भी लिया। इससे साफ संकेत मिला कि अभी टेस्ट करियर खत्म नहीं हुआ है।

इंग्लैंड सीरीज से पहले अचानक संन्यास

रणजी खेलने के बाद ज्यादातर फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स को उम्मीद थी कि रोहित और विराट इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। लेकिन अचानक दोनों का टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेना हैरान करने वाला रहा। तभी से ये चर्चा शुरू हो गई कि क्या यह फैसला पूरी तरह उनका अपना था या फिर हालात ने उन्हें ऐसा करने पर मजबूर कर दिया।

रॉबिन उथप्पा ने क्यों उठाए सवाल

रॉबिन उथप्पा ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस मुद्दे पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि रोहित और विराट का रिटायरमेंट पूरी तरह स्वाभाविक था। उथप्पा के मुताबिक यह फैसला ऐसा नहीं लगा जैसे दोनों खुद खुशी खुशी टेस्ट क्रिकेट छोड़ना चाहते थे। उन्होंने साफ कहा कि सच्चाई क्या है, यह दोनों खिलाड़ी ही सही वक्त पर बताएंगे, लेकिन उन्हें यह फैसला नैचुरल नहीं लगता।

रोहित शर्मा की फॉर्म पर क्या बोले उथप्पा

उथप्पा ने माना कि उस दौर में रोहित शर्मा की फॉर्म अच्छी नहीं थी, लेकिन उन्हें पूरा भरोसा था कि हिटमैन वापसी करेंगे। उनके अनुसार अगर रोहित थोड़े समय का ब्रेक लेकर फिटनेस पर काम करते, तो शानदार कमबैक तय था। उथप्पा को कभी शक नहीं रहा कि रोहित फिर से रन बनाएंगे।

Read Also:Bathroom geyser safety tips: रोज़ की यही छोटी गलती बन सकती है जानलेवा

आज भी दिखती है भूख और जुनून

रॉबिन उथप्पा इस बात से खुश नजर आए कि इतनी उपलब्धियां हासिल करने के बाद भी रोहित शर्मा और विराट कोहली में रन बनाने की भूख साफ दिखती है। उन्होंने कहा कि दोनों की आंखों में आज भी वही जुनून नजर आता है, जो किसी युवा खिलाड़ी में होता है। इंटरनेशनल क्रिकेट में इतना कुछ हासिल करने के बाद भी लगातार अच्छा प्रदर्शन करना काबिले तारीफ है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News