रोबोट वेट्रेस ने मचाया धमाल! असली है या नकली? चीन के रेस्टोरेंट का Video हुआ वायरल, लोग देखकर रह गए हैरान

By
On:
Follow Us

Viral Video: चीन के रेस्टोरेंट में रोबोट वेट्रेस का वीडियो हुआ वायरल, असलियत जानकर चौंक गए लोग, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चीन के एक रेस्टोरेंट में एक ह्यूमनॉयड रोबोट वेट्रेस ग्राहकों को खाना सर्व करती दिखाई दे रही है। लेकिन असलियत में ये वीडियो थोड़ा चौंकाने वाला है।

रोबोट नहीं, इंसान!

दुनियाभर के रेस्टोरेंट और कैफे अब भोजन परोसने, सफाई करने और खाना बनाने जैसे कामों में रोबोट का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में ये वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लगता है कि वाकई में एक रोबोट खाना परोस रही है। गौर से देखने पर पता चलता है कि असल में ये कोई रोबोट नहीं बल्कि एक असली महिला है, जिसने खुद को रोबोट की तरह बनाया हुआ है।

ये भी पढ़े- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जानलेवा स्टंट का वीडियो, यूजर्स बोले- “इनको ज़िंदगी से प्यार नहीं!”

रेस्टोरेंट में रोबोट का कारनामा या ह्यूमन टच?

वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “देखिए हमारे रेस्टोरेंट में कमाल की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रोबोट वेट्रेस काम कर रही है, जो बिल्कुल सटीकता और दक्षता के साथ खाना परोस रही है। इसकी रफ्तार, मशीननुमा हركات और लाजवाब टाइमिंग इसे किसी साइंस फिक्शन फिल्म के रोबोट जैसा बना देती हैं। लेकिन गौर से देखने पर आपको कुछ ऐसे संकेत मिल जाएंगे, जो इस शानदार प्रदर्शन के पीछे असली प्रतिभा को उजागर करते हैं। यह तकनीक और कला का एक शानदार मिश्रण है, जो दिखाता है कि मानवीय हुनर के साथ मिलकर हमारी रचनाएँ कितनी जीवंत हो सकती हैं।”

कुछ लोगों को ये नया कॉन्सेप्ट बहुत पसंद आया और कुछ को ये काफी क्रिएटिव लगा। वहीं कुछ लोग अभी भी कन्फ्यूज थे कि आखिर ये वेट्रेस असली है या कोई रोबोट। एक यूजर ने कमेंट किया, “ये इंसान है! रोबोट को रोबोट की तरह एक्ट करने की जरूरत नहीं है। ये तो बस रोबोटों वाले वही हरकतें बार-बार कर रही है। अगर आपने गौर किया हो तो ये आसानी से पता चल जाता है।”

ये भी पढ़े- इंटरनेट पर भोजपुरी गानों का जलवा! “मरून कलर सड़िया” के बाद रिलीज़ हुए दो और धमाकेदार भोजपुरी गाने

एक अन्य यूजर ने लिखा, “काश ये चीज मेरे खाना खाते वक्त आसपास न हो।” वहीं तीसरे ने कहा, “ये तो इंसान है। ये ह्यूमनॉयड रोबोट की तरह एक्ट करके रेस्टोरेंट में ग्राहकों को आकर्षित करने का तरीका है।” चौथे यूजर ने बताया, “ये असली लड़की है जिसने रोबोट के हाव-भाव सीख लिए हैं। ये सिर्फ ग्राहकों के मनोरंजन के लिए है।”

चीन और टेक्नोलॉजी

चीन अपनी अत्याधुनिक तकनीक और नई खोजों के लिए जाना जाता है। महामारी के दौरान चीन टेक्नोलॉजी पर काफी निर्भर हो गया था और उसने मानवीय संपर्क कम करने के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल बनाए रखने के लिए रोबोट तैनात किए थे। दुनिया भर के कई रेस्टोरेंट भी रोबोट की मदद ले रहे हैं, ताकि वो टेबल पर खाना परोसने का काम कर सकें। उम्मीद है कि भविष्य में रोबोट इंसानों द्वारा किए जाने वाले कार्यों को आसान बनाएंगे और सेवाओं और उत्पादकता को बेहतर बनाने में मदद करेंगे।