हथियारों की नोक पर जेवर सहित नगदी लेकर हुए थे फरार
Robbery: बैतूल। कोल नगरी में रिटायर्ड कोलकर्मी के घर पर नकाबपोश डकैतों ने हथियारों की नोक पर जेवर सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया था। पुलिस ने रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रं. 425/24 धारा 310 (2), 311 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया था।
रात डेढ़ बजे दिया था अंजाम
पुलिस ने बताया कि 28- 29 सितम्बर की दरम्यिानी रात में फरियादी मुकेश बुझाड़े पिता कुंवरलाल बुझाडे उम्र 40 साल निवासी. वार्ड नं. 31, गणेश चौक, शोभापुर, सारणी, बैतूल (म.प्र) के घर मे पिताजी कुंअरलाल, माँ केशर बाई व भतीजा और फरियादी स्वंय घर पर सो रहे थे कि रात करीबन 01.30 बजे फरियादी मुकेश के घर के बाहर कुत्ते भोकने की आवाज आई तो फरियादी और उसके पिताजी जागे और दरवाजा खोला तभी 5-6 अज्ञात व्यक्ति जो चेहरे पे गमछा बाँधे हुये थे जिनके चेहरे ढके हुये थे अचानक फरियादी के घर के अंदर पहले दो लोग आये फिर उनके पीछे 3-4 व्यक्ति और आ गये इतने में फरियादी की माँ ओर भतीजा जाग गये।
हथियारों की नोक पर ले गए थे जेवर-नगदी
अज्ञात आरोपियों ने फरियादी मुकेश की माँ से कहा कि जो भी रूपये पैसा ओर जेवर (सोना-चौदी) कहा है सब हमे चुपचाप दे दो तभी फरियादी की माँ के व्दारा मना करने पर आरोपियो व्दारा उनके पास रखे हथियार से सभी को डराया धमकाया जिससे डर के कारण फरियादी की माँ ने हाथों में पहने हुये सोने के कंगन, सोने का मंगल सूत्र, सोने के कान के टाप्स, एवं चाँदी की पायल उतारकर उनको दे दिये। इसके बाद आरोपीयो के व्दारा घर पर और भी समान चैक किया और घर से चले गये। जब वह भाग रहे थे तो फरियादी और परिवार के सभी लोगो ने बाहर आकर देखा कि उनके साथ 5-6 अन्य साथी भी थे।
आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग 6 टीमें गठित की थी। पुलिस ने राहुल झा उम्र 32 साल निवासी पाथाखेडा थाना सारणी, राज मरकाम उम्र 18 साल निवासी ओझाढाना पाधाखेडा थाना सारणी, राकेश खंडेलवार उम्र 36 साल निवासी शोभापुर गाँव थाना सारणी, कल्लू सरेवाम उम्र 27 साल निवासी पुत्तिढाना थाना चौपना, दीपक उम्र 18 साल निवासी डेहरी आमढाना थाना चौपना, रोहित नर्रे उम्र 18 साल निवासी डेहरी आमढाना थाना चौपना, अफसार उर्फ आदिल अंसारी उम्र 18 साल निवासी जैरी चौक शोभापुर कालोनी थाना सारणी, परमानंद उर्फ अजय विश्वकर्मा उम्र 20 साल निवासी मैग्जीन कालोनी पाथाखेड़ा थाना सारणी राजू पिता उम्र 32 साल निवासी ओझाढाना पाथाखेडा थाना सारणी एवं अवयस्क बालको के व्दारा फरियादी मुकेश के घर में डकैती कारित कर सोना चाँदी के जैबर योजना बध्द तरिके से डकैती करना पाया गया।
इनकी रही विशेष भूमिका
आरोपीगणो की तलाश पतारसी में पुलिस महानिरीक्षक इरशाद वली, पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रशांत खरे, पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमति कमला जोशी एसडीओपी रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन में, विशेष टीम का गठन किया जिसमे थाना सारणी से निरीक्षक अरविंद कुमरे, एसआई सुनील गौर, प्रधान आरक्षक 06 श्रीराम, प्रधान आरक्षक 542 किशनलाल, प्रधान आरक्षक अनूप कहार, आरक्षक 672 जितेन्द्र जाट, आरक्षक 717 अनुराग इरपाचे, चौकी पाथाखेड़ा से चौकी प्रभारी एसआई वशंज श्रीवास्तव, एएसआई शिवपाल सिंह झापाचे, एएसआई आर. बी. कुमरे, एएसआई हरिनारायण यादव, प्रधान आरक्षक आसिफ खान, प्रधान आरक्षक बसंत उईके, आरक्षक 285 रवि मोहन, आरक्षक 388 राजू बरकडे, थाना रानीपुर से एसआई अवधेश तिवारी एवं स्टाफ, थाना चौपना से निरीक्षक श्री सरविंद धुर्वे, प्रधान आरक्षक ज्ञानसिंह टेकाम, एफएसएल टीम के प्रभारी निरीक्षक आबिद अंसारी, प्रधान आरक्षक सुभाष माकोडे, जिला सायबर सैल बैतूल टीम, एसआई नवीन सोनकर आरक्षक राजेन्द्र धाडसे, बलराम, दीपेन्द्र, सैनिक सुभाष, विनोर, नगर रक्षा समिति सदस्य रजनीकांत, राहुल, तरणी, रोहित, संतोष मालवीय, राजू, पियूष, सुरेन्द्र कनोजियो एवं मुखबिरो की विशेष टीम व्दारा थाना क्षेत्र में घेराबंदी व नाकाबंदी कर घटना में सम्मिलित आरोपीगणों की तलाश पतारसी कर गिरफ्तार कर न्यायालय बैतूल पेश किया गया है।