Road Roller Ka Video – जब लोग मिलकर रोड रोलर को देने लगे धक्का 

By
On:
Follow Us

आगे हुआ कुछ ऐसा जिसे देख याद आ जाएगा फिल्मी सीन 

Road Roller Ka Videoजब भी कहीं सड़क निर्माण होता है तो आपने वहां रोड रोलर जरूर देखा होगा इसका इस्तेमाल सड़क को समतल करने में किया जाता है। रोड रोलर अपने आप में भारी भरकम वाहन होता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर इसी रोड रोलर से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे कुछ लोग मिल कर भारी भरकम रोड रोलर को धक्का लगा कर के ऊपर चढाने की कोशिश कर रहे तभी कुछ ऐसा होता है की रोड रोलर उल्टा वापस नीचे की ओर जाने लगता है। 

रोड रोलर को लगाने लगे धक्का | Road Roller Ka Video 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे कुछ लोग किसी बस या कार की तरह एक रोड रोलर को धक्का लगाते नजर आ रहे हैं लेकिन रोलर इतना भारी था कि कई लोगों के धक्का लगाने के बावजूद वो आगे की जगह पीछे की ओर जा रहा था. और ये वीडियो देखकर लोगों का बस यही कहना है कि हर जगह जुगाड़ बुद्धि काम नहीं आती है। 

वायरल हो रहा है वीडियो | Road Roller Ka Video 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर infotekniksipil नाम के अकाउंट से 4 अगस्त को शेयर किया गया है. लोग इस वीडियो को देखकर खूब मज़े ले रहे हैं. वीडियो को अबतक 60 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और ढाई लाख से ज्यादा लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी आ रहे हैं। 

Source-Internet  

Leave a Comment