Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Road Construction In Betul : पहला फेज का पूरा : दो फेज अधूरे

By
On:

टू लेन सडक़ निर्माण कार्य में नहीं दिख रही तेजी

Road Construction In Betul बैतूल – शहर को सुव्यवस्थित होकर सुंदर बनाने एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए शहर के प्रमुख व्यवसायिक केंद्र कोठीबाजार में मुल्ला पेट्रोल पंप से थाना चौक तक टू लेन सडक़ बनाने की योजना तो बहुत अच्छी है लेकिन इसके निर्माण कार्य में नगर पालिका की रूचि नहीं होने के कारण बहुत धीमी गति से चल रहा है। बार-बार मांग उठने पर थोड़ा सा काम हो जाता है इसके बाद काम बंद हो जाता है। यह टू लेन का काम तीन फेज में होना है। जिसमें पहले मुल्ला पेट्रोल पंप से बस स्टैण्ड, दूसरे फेज में बस स्टैण्ड से लल्ली चौक और तीसरे फेज में लल्ली चौक से थाना चौक तक शामिल है। कई महीनों बाद पहले फेज मुल्ला पेट्रोल पंप से बस स्टैण्ड तक का कार्य पूरा होता दिखाई दे रहा है लेकिन बाकी के दो फेज में कोई कार्य नहीं हुआ है।

पहला फेज पूरा | Road Construction In Betul

मुल्ला पेट्रोल पंप से बस स्टैण्ड तक की सडक़ के दोनों किनारों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के बाद टू लेन सडक़ के सेंटर में पोल शिफ्टिंग का कार्य पूरा हो गया है। इसके बाद बाजू की सडक़ पर पोल भी शिफ्ट कर दिए गए हैं। यहां पर सडक़ निर्माण का कार्य शुरू हो गया है और एक लेन पर डामरीकरण भी चालू है। इस टू लेन पर बीचों बीच डिवाईडर बनाए जाएंगे और सेंटर में लगे पोलों पर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी जिसके बाद पहले फेज का काम पूरा हो जाएगा।

दो फेज अधूरे | Road Construction In Betul

बस स्टैण्ड से लल्ली चौक तक दूसरे फेज में काम होना है। लेकिन यहां की स्थिति देखकर लग रहा है कि कई महीनों बाद यह कार्य पूरा होगा क्योंकि बस स्टैण्ड से लल्ली चौक के बीच में लगे पोल अभी तक शिफ्ट नहीं हुए हैं ना ही इसमें कोई प्रगति दिख रही है। इसके अलावा यहां पर सडक़ किनारे हटाए गए अतिक्रमण फिर से यथावत हो गए हैं। जिसके कारण ठेकेदार को आगे कार्य करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा। वहीं दूसरी ओर लल्ली चौक से थाना चौक के बीच में भी टू लेन सडक़ बनाने को लेकर किसी भी तरह की हलचल दिखाई नहीं दे रही है। ना ही यहां पर पोल शिफ्टिंग का कार्य हो रहा है और ना ही सडक़ के आजू-बाजू के अतिक्रमण हटाए गए हैं। अब देखना यह है कि मुल्ला पेट्रोल पंप से थाना चौक तक टू लेन तक का कार्य कब तक पूरा होगा?

For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “Road Construction In Betul : पहला फेज का पूरा : दो फेज अधूरे”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News