Road Construction | मिनीमम 52 फीट चौड़ी टू लेन सडक़ बनेगी

सेकेंड फेज में बचे हुए अतिक्रमण हटेंगे

Road Constructionबैतूल शहर के सौंदर्यीकरण और यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए मुल्ला पेट्रोल पंप से थाना चौक तक की सडक़ का चौड़ीकरण कार्य हो रहा है और यह कार्य दो फेज में पूरा किया जाएगा। प्रथम फेज में मुल्ला पेट्रोल पंप से लल्ली चौक तक का कार्य शुरू हो चुका है और इस कार्य में बाधा बने अतिक्रमण हटाए गए हैं। वहीं पोल शिफ्टिंग का कार्य भी चालू हुआ है। सेकेंड फेज में लल्ली चौक से थाना चौक तक के मार्ग का कार्य शुरू होगा।

कहीं चौड़ी कहीं संकरी होगी रोड | Road Construction

अधिकारी स्वीकार कर रहे हैं कि मुल्ला पेट्रोल पंप से थाना चौक तक कहीं पर सडक़ चौड़ी होगी और कहीं उसकी तुलना में संकरी होगी। सामान्यत: ऐसा नहीं होता है। जब इस सडक़ के टैंडर हुए थे तो उसमें कहीं नहीं लिखा है कि कहीं सडक़ संकरी बनाना और कहीं चौड़ी बनाना। इस संबंध में जब खबरवाणी ने संबंधित अधिकारियों से चर्चा की तो उन्होंने भी स्वीकार किया कि सडक़ कहीं चौड़ी-कहीं संकरी होगी लेकिन मिनीमम सडक़ की चौड़ाई 52 फीट होगी।

शेष अतिक्रमण चुनाव बाद हटेंगे

इस संबंध में अधिकारियों ने चर्चा में यह भी बताया कि सेकेंड फेज की सडक़ के लिए शेष बचे अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया चुनाव बाद शुरू की जाएगी। और तभी बचे हुए भाग पर सडक़ चौड़ीकरण और पोल की शिफ्टिंग का कार्य शुरू किया जाएगा। लेकिन इसमें एक सबसे बड़ी बाधा पक्के अतिक्रमण को हटाने की आएगी। क्योंकि सेकेंड फेज में कई जगह दो से तीन मंजिला पक्के मकान बने हुए हैं और इनको तोडऩे में संबंधित विभागों को कई परेशानियों और कई राजनैतिक दबावों का सामना करना पड़ेगा।

1 करोड़ 70 लाख का है काम | Road Construction

मिली जानकारी के अनुसार मुल्ला पेट्रोल पंप से थाना चौक तक चौड़ीकरण एवं डिवाइडर लगाने तक का कार्य के लिए लगभग 1 करोड़ 70 लाख रुपए की स्वीकृति और टैंडर हुआ है। इसी राशि में रोड चौड़ीकरण, डिवाईडर लगाने का कार्य भी शामिल है। यह भी जानकारी मिली है कि इस सडक़ की न्यूनतम चौड़ाई 52 फीट मानी गई है जिसमें बीच में 2 फीट में डिवाईडर लगाया जाएगा और आजू-बाजू 25-25 फीट की सडक़ रहेगी।

इनका कहना…

पहले फेज में मुल्ला पेट्रोल पंप से लल्ली चौक तक काम होगा और इसके बाद लल्ली चौक से थाना चौक तक शेष कार्य किया जाएगा।

नागेंद्र वागद्रे, उपयंत्री, नपा, बैतूल