Road Construction | सड़क निर्माण में फंसा डिवाइडर का पेंच

By
On:
Follow Us

विधायक ने कहा सिंगल वॉल का हो डिवाइडर

Road Constructionबैतूल मुल्ला पेट्रोल पंप से थाना चौक तक यातायात को व्यवस्थित बनाने के लिए चौड़ी सड़क के बीच डिवाइडर लगाने नपा और विधायक के बीच तालमेल नहीं बैठने से सड़क निर्माण पूर्ण नहीं हो पा रहा है। दरअसल नगर पालिका सड़क के बीच चार फीट का गार्डन वाला डिवाडर लगाना चाहती है जिसमें पौधे लगाए जा सके। दूसरी तरफ बैतूल विधायक ने नपा को पत्र लिखकर कहा है कि सड़क पर सिंगल वॉल डिवाइडर लगाया जाए। कुल मिलाकर सड़क निर्माण में डिवाइडर का पेंच फंसा हुआ है जिससे सड़क निर्माण अधर में लटक गया है।

सड़क निर्माण में फंसा यह पेंच | Road Construction

पहले फेस में मुल्ला पेट्रोल पंप कोठीबाजार से लल्ली चौक तक सड़क के आजू-बाजू का अतिक्रमण हटाकर चौड़ीकरण का कार्य शुरू किया गया था। सड़क के दोनों ओर खुदाई कर उसमें गिट्टी भी डाल दी गई थी। अचानक ही सड़क निर्माण कार्य बंद हो गया। इस कार्य के रूकने के पीछे जो सबसे बड़ा पेंच है वो है डिवाइडर। नगर पालिका ने जो डिजाइन तैयार की थी उसमें सड़क के बीच में पोल शिफ्टिंग के साथ ही चार फीट चौड़ा डिवाइडर बनाया जाना था। जिसके अंदर गार्डन लगाया जा सके। इस डिजाइन को लेकर बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने पत्र लिखा है कि सड़क के बीच में जो डिवाइडर बन रहा है उसकी डिजाइन कारगिल चौक से गेंदा चौक तक बने सिंगल वॉल डिवाइडर जैसे बनाए जाने का सुझाव दिया गया है। इसको लेकर अब नगर पालिका को नई डिजाइन की टीएस आएगी तब डिवाइडर बनेंगे।

जल्द कार्य शुरू करेगी नपा

बैतूल नगर पालिका के उपयंत्री नागेंद्र वागद्रे से सांध्य दैनिक खबरवाणी ने चर्चा की तो उनका कहना है कि डिवाइडर को लेकर टीएस का इंतजार किया जा रहा है लेकिन काम रूकने के पीछे दूसरा कारण यह भी है कि ठेकेदार के मजदूर छुट्टी पर जाने के कारण भी काम रूका है। उनके वापस आते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। और अभी सड़क के आजू-बाजू वाला काम किया जाएगा। जैसे ही टीएस आएगी वैसे ही डिवाइडर का काम किया जाएगा।

होंगे पोल शिफ्ट | Road Construction

बड़े शहरों की तर्ज पर बैतूल शहर में भी सड़क के आजू-बाजू अव्यवस्थित तरीके से लगे बिजली के पोलों को व्यवस्थित करने के लिए सड़क के सेंट्रर में शिफ्ट करने की कार्ययोजना बनाई गई है। इसी को लेकर मुल्ला पेट्रोल पंप से लेकर लल्ली चौक के बीच में पोल शिफ्ट किए जाएंगे। इसके अलावा जो बिजली के तार वो अंडर ग्राऊंड रहेंगे। इस सड़क के बीच में पोल शिफ्टिंग का कार्य भी शुरू हुआ था लेकिन वह भी बंद हो गया था। लेकिन अब यह कार्य शुरू हो गया है।

सिंगल वॉल डिवाइडर के फायदे

बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने जो सिंगल वॉल डिवाइडर का सुझाव दिया है उसके कई फायदे भी हैं। जिस सड़क पर डिवाइडर बनाए जाने हैं वह सड़क कहीं ज्यादा तो कहीं कम चौड़ी है। इससे कहीं-कहीं चौड़े डिवाइडर बनने से वहां सड़क और भी संकरी भी हो सकती है। चौड़े डिवाइडर की ऊंचाई कम होने से लोग उसे क्रास करते हैं जिससे कई बार दुर्घटनाएं भी घट जाती हैं। सिंगल वॉल डिवाइडर की ऊंचाई होने से लोग यातायात के नियमों का पालन करेंगे और डिवाइडर को क्रास नहीं कर पाएंगे।