गायों को बचाने के कारण हुआ हादसा
Road Accident – बैतूल – सड़को पर आवारा मवेशियों जमावड़ा हादसों का कारण बन रहा है ।ऐसा ही आज सुबह सोनाघाटी के पास सड़क पर जमा मवेशियों के कारण एक डंपर अनियंत्रित होकर भोपाल जा रही बस से टकरा गया। इस हादसे में चालक सहित 15 यात्री घायल हो गए। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। जबकि तीन मवेशियों की मौत की खबर हैं। हादसे में बस और डंपर चालक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। लोगों ने दुर्घटना के बाद फसे बस और डंपर के चालक को मदद से बाहर निकाला।

- ये खबर भी पढ़ें :- IDBI Vacancy – इस बैंक में 600 पदों पर निकली भर्ती
बस और डंपर में फंसे दोनो चालकों को निजी वाहनों से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो यात्री बस आठनेर से भोपाल जा रही थी और डंपर शाहपुर से बैतूल की ओर आ रहा था। जिस समय हादसा हुआ अधिकांश यात्री हादसा हुआ अधिकांश यात्री नींद की झपकियां ले रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोनाघाटी के पास हुए इस हादसे में मवेशियों के सड़क पर बैठने के कारण तेज गति से आ रहा है डंपर का चालक नियंत्रण खो बैठा और भोपाल जारी बस से टकरा गया। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। कुछ लोगों को गंभीर चोट लगने की जानकारी सामने आई हैं।
वही डंपर और बस के चालक को अधिक चोट लगने के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है। कोतवाली टीआई आशीष सिंह पवार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में डंपर चालक की लापरवाही सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है।
दुर्घटना में 16 यात्री घायल हुए हैं। जिनमें कांग्रेस नेता अजीत आर्य, बस मालिक मोनू आर्य, सुनील मालवी, शाहरूख खान, अमित यादव, अमरदीप पाटनकर, अनिल पोटे, रवि पांडे, रविशंकर धुर्वे, जुनैद खान, कृष्णा घोरसे, साजिद खान, विकास आर्य, शेख शाहरूख, सागर बसंतपुरे, निखिल जैतपुरे, माधवी जैतपुरे, संतोष मानेंद्र शामिल हैं। इनमें लगभग 8 लोग गंभीर है। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
- ये खबर भी पढ़ें :- Coal India Bharti – कोल इंडिया लिमिटेड में नौकरी पाने का सुनहरा मौका