Rice Flour for Skin: चेहरा हमारी खूबसूरती की पहली पहचान है। अगर इसकी देखभाल रोज़ न की जाए, तो स्किन डल और बेजान दिखने लगती है। अक्सर लोग महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स पर पैसा खर्च करते हैं, लेकिन उनका असर ज्यादा समय तक नहीं रहता और कई बार साइड इफेक्ट्स भी हो जाते हैं। ऐसे में घरेलू नुस्खे सबसे सुरक्षित और असरदार माने जाते हैं। इन्हीं में से एक है चावल का आटा (Rice Flour), जो आपकी स्किन को नेचुरल ग्लो देता है।
चावल का आटा क्यों है फायदेमंद?
दादी-नानी के जमाने से ही रसोई में मौजूद चीजों का इस्तेमाल खूबसूरती बढ़ाने के लिए होता आया है। चावल का आटा उन्हीं में से एक है। आयुर्वेद में भी इसे त्वचा पोषण के लिए असरदार माना गया है। आधुनिक शोध भी बताते हैं कि इसमें मौजूद विटामिन B, एंटीऑक्सीडेंट्स, फेरुलिक एसिड और एलैन्टॉइन स्किन की गहराई से देखभाल करते हैं।
स्किन को नेचुरल ग्लो कैसे देता है?
चावल के आटे से बने फेस पैक, स्क्रब और क्लींजर स्किन की डेड सेल्स को हटाकर नई कोशिकाओं को सांस लेने का मौका देते हैं। इससे चेहरा उजला और ताज़ा नज़र आता है। नियमित उपयोग से चेहरा ब्राइट और ग्लोइंग बनता है और नेचुरल शाइन वापस आती है।
ज्यादा इस्तेमाल से हो सकते हैं नुकसान
हालांकि चावल का आटा विटामिन और मिनरल्स से भरपूर है, लेकिन हर चीज की तरह इसका इस्तेमाल भी संतुलित मात्रा में करना चाहिए। अगर आपकी स्किन पहले से ड्राई है और आप बार-बार इसका प्रयोग करते हैं, तो स्किन की नेचुरल नमी खत्म हो सकती है। इससे चेहरा खिंचा-खिंचा और रूखा दिखने लगता है।
सेंसिटिव स्किन वालों को सावधानी
जिन लोगों की स्किन ज्यादा सेंसिटिव है, उन्हें चावल का आटा सीधे चेहरे पर लगाने से बचना चाहिए। इससे जलन, खुजली या रैशेज़ हो सकते हैं। बेहतर होगा कि आप पहले पैच टेस्ट करें। अगर कोई रिएक्शन न हो, तभी इसे इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़िए :OnePlus Nord 2T Pro: स्टाइलिश डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च के लिए तैयार
चेहरे की सफाई जरूरी
अगर आप चावल का आटा फेस पैक या स्क्रब के रूप में लगाते हैं, तो बाद में चेहरे की अच्छी तरह सफाई करना ज़रूरी है। वरना स्किन पोर्स बंद हो सकते हैं, जिससे पिंपल्स, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स निकलने लगते हैं। इसलिए इसे धोने के बाद हल्की मॉइश्चराइज़र क्रीम लगाना न भूलें।