RG Kar Doctor Murder : कोलकाता में डॉक्टर की गैंगरेप कर हत्या का विरोध

By
On:
Follow Us

डॉक्टरों ने राष्ट्रपति के नाम के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन, सुरक्षा दिए जाने की मांग

RG Kar Doctor Murderबैतूल – कोलकाता में 9 अगस्त को आरजीकर मेडिकल कालेज में युवा पोस्ट ग्र्रेजुएट महिला चिकित्सक के साथ गैंगरेप कर नृशंस हत्या करने के विरोध में आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे के नेतृत्व में बैतूल जिले के शासकीय एवं निजी डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है।

RG Kar Doctor Murder: Protest against gangrape and murder of a doctor in Kolkata

तत्काल होना चाहिए कार्यवाही | RG Kar Doctor Murder

कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि पूरे प्रकरण में साक्ष्यों से छेड़छाड़, विश्वसनीय कानूनी जांच ना होना, दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु कोलकाता में प्रदर्शन करने वाले चिकित्सकों पर उग्र भीड़ द्वारा सुनियोजित रूप से आक्रमण करने से चिकित्सा सेवा से जुड़े सभी लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इस हृदय विदारक घटना के बाद लंबे समय तक आरेापी का कानून की पहुंच से बाहर रहना, सरकार द्वारा चिकित्सकों की मांगों को नकारना, घटना के बाद भी चिकित्सकों की सुरक्षा हेतु केंद्र तथा राज्य सरकारों द्वारा कुछ न किए जाने से चिकित्सा जगत से जुड़े सभी व्यक्ति क्षुब्ध है।

RG Kar Doctor Murder: Protest against gangrape and murder of a doctor in Kolkata

डॉक्टरों यह की मांग

डॉक्टरों ने केंद्र एवं राज्य सरकार से मांग की है कि डॉक्टरों पर हिंसा रोकने के लिए केंद्रीय कानून बने, जिसमें 2019 के प्रस्तावित हॉस्पिटल प्रोटेक्शन बिल में एपेडेमिक डिसिज एक्ट 1897 में 2023 में किए गए संशोधन शामिल हो। अस्पतालों में एयरपोर्ट की तरह सुरक्षा प्रोटोकॉल हो। सुरक्षा सुविधाओं के साथ अस्पतालों को सेफ जोन घोषित किया जाए। सीसीटीवी-सिक्योरिटी गार्ड्स के प्रोटोकॉल का पालन हो। कोलकाता रेप-मर्डर की पीडि़त 36 घंटे की ड्यूटी पर थीं। आराम के लिए कोई जगह नहीं थी। अस्पतालों में डॉक्टरों के लिए रेस्टिंग एरिया बनाया जाए। कोलकाता रेप-मर्डर केस की एक तय समय सीमा में प्रोफेशनल जांच हो। आरोपियों को कड़ी सजा मिले। पीडि़त के परिवार को सम्मानजनक मुआवजा मिले।

ज्ञापन सौंपने के दौरान यह थे मौजूद | RG Kar Doctor Murder

डॉ. योगेश पण्डाग्रे सचिव जिला शाखा-बैतूल, डॉ. अनिल कुमार पाण्डेय अध्यक्ष सहित डॉ. ब्रजेश खण्डागरे, डॉ. दीप साहू, डॉ. मनोज अग्रवाल, डॉ. रंजीत राठौर, डॉ. आदर्श यादव, डॉ. प्रदीप रघुवंशी, डॉ. रेणुका गोहिया, डॉ. नरेश सरदार, डॉ. सौरभ कपूर, डॉ. बसंत श्रीवास्तव, डॉ. आशीष मानकर, डॉ. वरूण उपाध्याय, डॉ. ऋषभ शर्मा, डॉ. मनीष अलेक्जेंडर, डॉ. जगदीश घोरे, डॉ. आनंद मालवीय, डॉ. रानू वर्मा, डॉ. श्याम सोनी, डॉ. नितिन राठी, डॉ. स्मिता राठी, सहित

दामजीपुरा में भी काली पट्टी बांधकर जताया विरोध, एक घंटे तक ओपीडी बंद रखकर किया प्रदर्शन

दामजीपुरा – पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर साथ हुई घटना को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दामजीपुरा में डाक्टरों ने हाथ में पट्टी बांधकर दोपहर 12 से 1 तक ओपीडी का सारा काम बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया। डॉ पंकज उइके ने बताया कि डॉ. मौमिता देबनाथ जूनियर मेडिकल कालेज कलकत्ता में गेंग रेप कर हत्या की गई है एवं डॉक्टरो के साथ मारपीट कर तोडफ़ोड़ की गई है। इस घटना को लेकर पूरे मध्यप्रदेश में विरोध प्रदर्शन और हड़ताल की जा रही है।

डॉक्टरो ने मांग की है कि भविष्य में महिला डॉक्टर के साथ ऐसी घटना न हो और ऐसे हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए जिससे भविष्य में ऐसी घटना न हो, ऐसे मामलो में डॉक्टरों को प्रोटेक्शन भी मिलना चाहिए। इस घटना के विरोध में डॉ पंकज उइके के समर्थन मे सभी स्वास्थ्य टीम ने भी हाथों में काली पट्टी बांधकर एवं इस हड़ताल में समर्थन दिया गया।

सीएमएचओ ने संभाली अस्पताल की व्यवस्था | RG Kar Doctor Murder

बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना को लेकर बैतूल जिला अस्पताल में डॉक्टर ने भी काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान दोपहर 12 से 1 बजे तक ओपीडी का सारा काम बंद रहा। डॉक्टरों की हड़ताल के चलते जिला अस्पताल पहुंचकर सीएमएचओ डॉ. रविकांत उइके ने वार्डों का राऊंड किया एवं ओपीडी में मरीजों से मुलाकात कर व्यवस्थाएं बनाने का प्रयास किया।

एबीवीपी ने ममता बेनर्जी का फूंका पुतला

बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता के विरोध में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी के खिलाफ खासी नाराजगी जाहिर करते हुए जमकर नारेबाजी की। नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने ममता बेनर्जी का पुतला भी दहन किया। एबीवीपी कार्यकर्ताओ की मांग है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की जरूरत है ताकि आने वाले समय मे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। जयवंती हक्सर कालेज के सामने आयोजित इस धरना प्रदर्शन में एबीवीपी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बीच सडक़ पर अपना विरोध जाहिर किया। एबीवीपी की छात्रा कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस प्रदेश की मुखिया खुद एक महिला है वहाँ पर महिला डॉक्टर के साथ इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जा सकती इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतना कम है।