Revolt RV400 BRZ – 150 Km की रेंज के साथ Revolt ने न्यू इलेक्ट्रिक बाइक की लॉन्च, जाने कीमत,

By
On:
Follow Us

Revolt RV400 BRZ – 150 Km की रेंज के साथ Revolt ने न्यू इलेक्ट्रिक बाइक की लॉन्च, जाने कीमत,

Revolt RV400 BRZ Launched – रिवोल्ट देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता बन गई है। कंपनी लगातार अपने इलेक्ट्रिक बाइक रेंज का विस्तार कर रही है। अब कंपनी ने अपनी मौजूदा RV400 रेंज में एक नए वेरिएंट को जोड़ा है। जिसका नाम कंपनी ने रिवोल्ट आरवी400 बीआरजेड Revolt RV400 BRZ रखा है। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको कंपनी की इस नई इलेक्ट्रिक बाइक के रेंज और कीमत से जुड़ी जानकारी देंगे।

ये भी पढ़े – OnePlus के इस स्मार्टफोन पर आया धमाकेदार ऑफर, जानिए कैसे उठाये लाभ,

Revolt RV400 BRZ के कलर ऑप्शन्स और कीमत की डिटेल्स

कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक रिवोल्ट आरवी400 बीआरजेड (Revolt RV400 BRZ) के सिर्फ एक वेरिएंट को बाजार में उतारा है। जिसकी शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 1.38 लाख रुपये है। इसमें आपको पांच कलर विकल्प मिलते हैं। जिसमें पैसिफिक ब्लू, लूनर ग्रीन, डार्क सिल्वर, कॉस्मिक ब्लैक और रिबेल रेड शामिल है।

Revolt RV400 BRZ के बैटरी पैक की डिटेल्स

Revolt RV400 BRZ बाइक 72V, 3.24 kWh लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ आती है। इसका बैटरी पैक महज तीन घंटे में 75 फीसदी तक चार्ज हो जाता है। वहीं फुल चार्ज होने में इसे 4 घंटे का समय लगता है। इसमें रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम का उपयोग किया गया है। जिसकी मदद से इसका बैटरी पैक काइनेटिक एनर्जी से चार्ज हो जाता है।

ये भी पढ़े – Almond Farming – बादाम की खेती से किसानो को तगड़ा मुनाफा, कमाए लाखो रूपये, जानिए कैसे,

इसमें आपको एक सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर की रेंज मिलती है। हालांकि राइडिंग मोड के हिसाब से इसमें बदलाव संभव है। कंपनी ने इसमें तीन राइडिंग मोड उपलब्ध कराया है। जिसमें पहला ईको (150 किलोमीटर की रेंज), दूसरा नॉर्मल (100 किलोमीटर की रेंज) और तीसरा स्पोर्ट (80 किलोमीटर की रेंज) शामिल है।

Revolt RV400 BRZ के फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए कई आधुनिक फीचर्स दिए हैं। जिनमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, राइडिंग मोड्स, बैटरी लेवल और साइड स्टैंड पावर कट जैसे आधुनिक फीचर्स शामिल हैं। अगर आपका मन इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का है। तो एक बार आप इस बाइक को जरूर चेक कर सकते हैं।