Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

सुशासन तिहार के अंतर्गत राजस्व विभाग द्वारा प्राप्त आवेदनों की समीक्षा

By
On:

मोहला: कलेक्टर तूलिका प्रजापति ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में मैदानी अमले के पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे। कलेक्टर ने सुशासन तिहार के अंतर्गत राजस्व विभाग को प्राप्त प्रकरणों की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने स्थानीय स्तर पर पटवारी हल्का के आधार पर प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा की तथा कहा कि राजस्व विभाग प्राप्त प्रकरणों के निराकरण में संवेदनशीलता दिखाए। कलेक्टर ने राजस्व विभाग को 30 अप्रैल के पूर्व प्राप्त प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।

नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, खाता विभाजन से संबंधित बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं। कलेक्टर ने सभी पटवारियों को सभी प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए। प्रकरणों के निराकरण के दौरान निर्धारित प्रक्रिया एवं नियमों का पालन करते हुए कार्यवाही करने कहा गया है। किसी भी आवेदन को अनावश्यक रूप से निरस्त नहीं करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में अपर कलेक्टर विजेंद्र सिंह पाटले, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी हेमेंद्र भुआर्य, डिप्टी कलेक्टर हीरा गोवार्णा, तहसीलदार अनुरिमा टोप्पो, सभी तहसीलदार, सभी नायब तहसीलदार, सभी राजस्व निरीक्षक और सभी पटवारी उपस्थित थे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News