Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

लॉर्ड्स में वापसी: चार साल बाद जॉफ्रा आर्चर की खिलाड़ी 11 में जगह

By
On:

लॉर्ड्स में गुरुवार (10 जुलाई) से खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग-11 का एलान कर दिया है। इंग्लिश टीम ने एक बदलाव किया है। तेज गेंदबाज जोश टंग को बाहर कर जोफ्रा आर्चर को जगह दी गई है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। लीड्स में इंग्लैंड ने पांच विकेट से जीत हासिल की थी, जबकि एजबेस्टन में टीम इंडिया ने 336 रन से जीत हासिल कर इतिहास रचा था।

टंग ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

टंग को बाहर करने का इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट का फैसला इसलिए चौंकाने वाला है, क्योंकि वह मौजूदा सीरीज में दो टेस्ट में टीम के लिए और ओवरऑल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने दो टेस्ट में 11 विकेट लिए। आकाश दीप 10 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं।आर्चर की इंग्लैंड के टेस्ट प्लेइंग-11 में चार साल बाद वापसी हुई है। उन्होंने पिछली बार फरवरी 2021 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच खेला था।

कमजोर दिखाई दिया था इंग्लैंड का गेंदबाजी आक्रमण 

भारत के खिलाफ एंडरसन तेंदुलकर सीरीज के पहले और दूसरे टेस्ट में आर्चर और मार्क वुड के बिना इंग्लैंड का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर दिखाई दिया था। ऐसे में आर्चर के आने से इंग्लैंड टीम को राहत मिली होगी। आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले आर्चर चोटों के कारण चार साल से प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेले हैं। आर्चर ने 2021 से इंग्लैंड के लिए सिर्फ सफेद गेंद के प्रारूप में खेला है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि आर्चर लाल गेंद के क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं और अब उनकी वापसी हो चुकी है।

लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News