Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Restaurant Menu Card Viral – इस मेनू कार्ड को देख पकड़ लेंगे सर, कुछ नहीं कुछ भी की कीमत 220 पार  

By
On:

Restaurant Menu Card Viralइंटरनेट अतरंगी और मनोरंजन से परिपूर्ण चीजों से भरा हुआ है। जहाँ एक कई मजेदार चीजें वायरल होते रहती हैं तो कहीं सर घुमाने वाली चीज़ें भी अक्सर सामने आते रेहती हैं। ऐसा ही कुछ इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक रेस्टोरेंट का मेनू कार्ड वायरल हो रहा है। जिसमे खाने की डिश की जगह कुछ और नाम लिखा हुआ है और उसमे सामने रेट भी लिखे हुए हैं।

अक्सर जब भी हम किसी कैफ़े या रेस्टोरेंट में जाते हैं तो खाने की चीजों को लेकर कंफ्यूज नजर आते हैं उसे लेकर ही इस रेस्टोरेंट के मेनू कार्ड में ये बदलाव किए गए है। 

कुछ नहीं – कुछ भी की कीमत 220 – 240 | Restaurant Menu Card Viral  

रेस्टोरेंट में खाने की लिस्ट पढ़कर लोग दंग रह गए. जैसा कि आप मेन्यू में देख सकते हैं कि ऑप्शन में चौंकाने वाले नाम लिखे हुए थे. लोगों ने देखा- “220 रुपये में कुछ नहीं, 240 रुपये में कुछ भी, 260 रुपये में ऐज यू विश, नहीं तुम बोलो 280 रुपये में, नहीं नहीं तुम बोलो 300 रुपये में, बाबा जी का ठुल्लू 350 रुपये में.” |

इसके बाद मेन्यू कार्ड के नीचे एक कोट किया गया था, जिसमें लिखा: “आपका आहार एक बैंक खाता है, अच्छे भोजन के विकल्प अच्छे निवेश हैं.” वीडियो के कैप्शन में लिखा- “परफेक्ट मेन्यू मैटर नहीं करता.”

सोशल मीडिया पर आया वीडियो | Restaurant Menu Card Viral 

कई इंस्टाग्राम यूजर्स ने मेन्यू को मजेदार पाया और कमेंट सेक्शन में हंसने वाले इमोजी से भर दिया. कुछ यूजर्स ने अपने शहर में स्थित रेस्टोरेंट के मेन्यू को भी पहचाना और उनमें से एक ने कहा, “ये तो हमारे रायपुर का है। 

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

3 thoughts on “Restaurant Menu Card Viral – इस मेनू कार्ड को देख पकड़ लेंगे सर, कुछ नहीं कुछ भी की कीमत 220 पार  ”

  1. Исследуйте лучшие онлайн-казино 2025 года. Сравните бонусы, выбор игр и надежность лучших платформ для безопасной и выгодной игрыказино

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News