Restaurant Bill In 1985 – आज के समय में रेस्टोरेंट या फिर होटलों में बैठ कर खाना खाना एक ट्रेंड बन चुका है। परिवार के साथ सप्ताह में एक दिन बाहर जा कर खाना खाना एक अलग ही सुकून सा देता है। आज के इस महंगाई के दौर में होटलों में जा कर खाना खाना भी काफी महंगा हो गया है। लेकिन अगर हम समय में थोड़ा पीछे जाएं तो सब कुछ काफी सरल और किफायती था अब |
जैसे हम बात करें इन दिनों सोशल मीडिया और इंटरनेट पर चल रहे ट्रेंड की तो उसमे काफी चीज़ों के पुराने बिल वायरल हो रहे हैं। जैसे अभी एक रेस्टोरेंट का खाने का बिल वायरल हो रहा है जिसमे खाने के दाम आपको हैरान कर सकते हैं |
आज के दौर से उस समय होटलों में खाना काफी किफायती हुआ करता था। यह साल 1985 का है और इसमें दिख रहा है कि तब इनकी क्या कीमत थी.
शाही पनीर, दाल मखनी के इतने थे दाम | Restaurant Bill In 1985
दरअसल, सोशल मीडिया पर पीले रंग का यह बिल वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि यह बिल साल 1985 का है. बिल में शाही पनीर, दाल मखनी, रायता और रोटी ऑर्डर की गई हैं. इन चीजों की रेट लिस्ट भी लिखी गई है. देखकर लग रहा है कि उस समय शाही पनीर केवल 8 रुपए में था, वहीं दाल मखनी और रायता सिर्फ 5 रुपए में मिल जाता था |
इतना होता था सर्विस चार्ज | Restaurant Bill In 1985
इतना ही नहीं इसके अलावा रोटी की कीमत सिर्फ 70 पैसे थी. इसमें दिख रहा है कि कुल मिलाकर यह पूरा बिल 26 रुपये 30 पैसे का है. मजे की बात यह है कि इसमें 2 रुपए का सर्विस चार्ज भी जुड़ा है. इसका मतलब यह है कि यह एक अच्छे रेस्टोरेंट का बिल है. इस बिल के वायरल होते ही लोग अंदाजा लगाने लगे कि उस जमाने में खाने का क्या दाम था.