Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Respect: संतुलन समिति के अध्यक्ष सजल गर्ग का हुआ सम्मान

By
On:

Respect: बैतूल। आदिवासी बाहुल्य जिले में 1997 में संतुलन सामाजिक उत्थान समिति का गठन वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी प्रशांत गर्ग ने किया था। संतुलन समिति ने अपने सामाजिक सरोकार निभाते हुए समाज सेवा के क्षेत्र में विभिन्न कार्य किए। समिति ने दिव्यांग बच्चों के विकास को लेकर शिविर के आयोजन किए। इसके बाद 2013 से कैंसर की बीमारी को लेकर मरीजों की जागरूकता एवं सहायता के लिए भी शिविर का आयोजन किया। इसके अलावा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम, गरबा महोत्सव और अन्य सामाजिक गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका समिति निभाती आ रही है। समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर समिति के अध्यक्ष युवा अधिवक्ता सजल गर्ग का प्रत्याशा फाउंडेशन बैतूल के द्वारा सेवा शिखर सम्मान से उन्हें सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, जनजाति कार्य के केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके, विधायकगण हेमंत खण्डेलवाल, डॉ. योगेश पंडाग्रे, श्रीमती गंगाबाई उइके के द्वारा प्रदान किया गया। श्री गर्ग के सम्मान को लेकर समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों सहित उनके शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News