सांवलमेंढ़ा वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर
Rescue: सावलमेंढ़ा/आशुतोष त्रिवेदी। तार फैंसिंग में एक तेंदुआ के फंस जाने की जानकारी मिलते ही वन विभाग में हड़कम्प मच गया है। दक्षिण वन मंडल के सांवलमेंढ़ा रेंज में आने वाले खोमई ग्राम पंचायत के सुपाला गांव के पास जंगल की बार्डर में लगी तार फैंसिंग में एक तेंदुआ फंस गया। तेंदुआ को फंसा देख कुछ ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।
ग्राम पंचायत खोमई के प्रधान मंगेश सरयाम ने बताया कि पंचायत के ग्राम सुपाला में एक तेंदुआ तार फेंसिंग की जाली में फं स गया है। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई है। मौके पर वन विभाग की टीम सहित भैंसदेही थाना प्रभारी भी पहुंच गए हैं। फैंसिंग में फंसे तेंदुए का रेस्क्यू किया जा रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।
वन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मौके पर वन विभाग की टीम के साथ ही ग्रामीण भी मौजूद है। तेदुआ का रेस्क्यू करने के लिए मेल घाट से वन विभाग की टीम को बुलवाया गया है। समाचार लिखे जाने तक तेंदुआ को निकालने वन विभाग के प्रयास जारी थे। इस घटनाक्रम को लेकर यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि तेंदुआ शिकारियों के जाल में फंसा है अथवा वन विभाग द्वारा जंगल की सुरक्षा में लगाई गई फेंसिंग में, इस मामले में महकमे के अधिकारियों से सम्पर्क साधने का प्रयास किया गया लेकिन घटना स्थल पर नेटवर्क नहीं मिलने के कारण उनसे सम्पर्क नहीं हो सका है।