Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

हर्षोल्लास एवं देशभक्ति पूर्ण माहौल में मनाया गया गणतंत्र दिवस

By
On:

खबरवाणी

हर्षोल्लास एवं देशभक्ति पूर्ण माहौल में मनाया गया गणतंत्र दिवस

हाई स्कूल मैदान में हुआ गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह

मुलताई। नगर सहित ग्रामीण अंचलों में गणतंत्र दिवस देशभक्ति पूर्ण माहौल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर नगर के गांधी चौक में नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा गढेकर ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। वहीं गणमान्य नागरिकों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर शांति के प्रतीक सफेद कबूतर को छोड़ा गया।गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह हाई स्कूल मैदान पर आयोजित किया गया। जहां पर जनपद अध्यक्ष नान्ही बाई पिरथी डाहरे ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। जिसके बाद राष्ट्रगान से पूरा नगर गूंज उठा।जहां पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती डाहरे ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। इस दौरान मुख्य समारोह में स्कूलों में अध्यनरत एनसीसी, स्काउट,गाइड, सेवादल के छात्रों ने आकर्षक परेड प्रस्तुत की। मुख्य समारोह में स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति एवं धार्मिक गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। जबकि विभागों द्वारा विभिन्न विषयों पर झांकियां निकाली गई।कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के परिजनों एवं मीसाबंदियो का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विधायक चन्द्रशेखर देशमुख नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा गढेकर,जनपद अध्यक्ष नान्ही बाई डाहरे,एसडीएम राजीव कहार,एसडीओपी एसके सिंह, तहसीलदार अनामिका सिंह, सीएमओ वीरेंद्र तिवारी,सीईओ धरमपाल मशराम सहित सभी विभाग प्रमुख, शिक्षकगण, शिक्षिकाएं सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं नगरवासी उपस्थित रहे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News