Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Republic Day Traditional Looks: 26 जनवरी पर पहनें ट्रेडिशनल कपड़े, बॉलीवुड हसीनाओं से लें स्टाइलिंग टिप्स

By
On:

Republic Day Traditional Looks: 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस सिर्फ एक राष्ट्रीय पर्व नहीं, बल्कि गर्व और देशभक्ति का दिन है। इस खास मौके पर हर कोई कुछ अलग और खास पहनना चाहता है। अगर आप भी स्कूल, ऑफिस या सोसाइटी के फंक्शन के लिए ट्रेडिशनल लुक सोच रही हैं, तो बॉलीवुड की स्टाइलिश अदाकाराओं से बेहतर इंस्पिरेशन और क्या हो सकती है। सही रंग और सिंपल स्टाइलिंग से आपका लुक बेहद खूबसूरत लग सकता है।

दीपिका पादुकोण से सीखें साड़ी का रॉयल अंदाज

दीपिका पादुकोण की साड़ी स्टाइल हमेशा क्लासिक और एलिगेंट रहती है। 26 जनवरी के लिए आप सफेद या ऑफ व्हाइट साड़ी चुन सकती हैं, जिसमें हल्का सा तिरंगे रंग का बॉर्डर हो। इस तरह की साड़ी बेहद सादगी भरी और शालीन लगती है। खुले बाल या लो बन, हल्का मेकअप और न्यूड लिपस्टिक के साथ यह लुक परफेक्ट लगेगा।

कियारा आडवाणी से लें अनारकली सूट की प्रेरणा

अगर साड़ी पहनना पसंद नहीं है, तो अनारकली सूट भी एक शानदार विकल्प है। कियारा आडवाणी के फ्लोई अनारकली सूट लुक से आप आसानी से इंस्पायर हो सकती हैं। सफेद, हरे या हल्के केसरिया रंग का अनारकली सूट 26 जनवरी के लिए बिल्कुल फिट रहेगा। इसके साथ हल्का दुपट्टा और मिनिमल ज्वेलरी आपके लुक को और निखार देगी।

आलिया भट्ट का फ्रेश कुर्ता पल्लाजो स्टाइल

यंग और कम्फर्टेबल लुक चाहती हैं, तो आलिया भट्ट का कुर्ता पल्लाजो स्टाइल जरूर ट्राई करें। सफेद कुर्ता, हरे या केसरिया रंग का पल्लाजो और मैचिंग दुपट्टा आपको एक फ्रेश और मॉडर्न ट्रेडिशनल लुक देगा। इस आउटफिट में आप लंबे समय तक आराम से रह सकती हैं और स्टाइल भी बना रहेगा।

26 जनवरी के लिए मेकअप और ज्वेलरी कैसे रखें

गणतंत्र दिवस के मौके पर मेकअप और ज्वेलरी बहुत हैवी नहीं होनी चाहिए। हल्का बेस, काजल या आईलाइनर और सॉफ्ट लिप शेड काफी रहता है। ज्वेलरी में छोटे झुमके, स्टड्स या सिल्वर ज्वेलरी बेहतर लगती है। ज्यादा चमकदार मेकअप इस दिन से बचना चाहिए।

Read Also:Bal Thackeray Birthday Special: एक इशारा और थम जाती थी मुंबई

सही रंगों से पूरा करें देशभक्ति वाला लुक

26 जनवरी पर पहनावे में रंगों का बहुत महत्व होता है। सफेद, हरा और केसरिया रंग न सिर्फ देशभक्ति दिखाते हैं, बल्कि बहुत सुकून भरे भी लगते हैं। आप इन रंगों को अपने कपड़ों, दुपट्टे या एक्सेसरीज़ के जरिए शामिल कर सकती हैं। सही रंग और सादगी भरा अंदाज आपके लुक को खास बना देगा।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News