Renault Rafale SUV : रेनॉल्ट कंपनी लंबे समय से अपनी एक एसयूवी पर काम कर रही थी। जिसका इंतजार कई लोग काफी बेसब्री से कर रहे थें। अब सभी के इंतजार को खत्म करते हुए कंपनी ने इसे बाजार में उतार दिया है। इस एसयूवी का नाम कंपनी ने Renault Rafale SUV रखा है। इस एसयूवी का डिज़ाइन देखने में काफी आकर्षक लग रहा है। इसका इंजन दमदार है और कंपनी ने इसमें कई आधुनिक फीचर्स को इनस्टॉल किया है।
- यह भी पढ़े – Makeup Boy Ka Viral Video – 2 मिनट में लड़का बना बिलकुल लड़की, वीडियो देख हैरान रह गई लड़किया,
Renault Rafale SUV का निर्माण कंपनी ने फ़्रांसिसी जेट Rafale से प्रेरित होकर किया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है की इसका परफॉरमेंस काफी बेहतर होगा। वहीं इसमें ज्यादा स्पीड और बेहतर माइलेज भी देखने को मिलने वाला है। कंपनी ने अपनी इस एसयूवी को पेरिस में 19 जून को आयोजित हुए पेरिस एयर शो में उतारा है।
Renault Rafale SUV के इंजन की डिटेल्स
कंपनी ने अपनी इस नई एसयूवी में हाई परफॉरमेंस ईटेक हाइब्रिड पावरट्रेन का उपयोग किया है। जिसकी पावर जेनरेट करने की क्षमता 200hp की होगी। इसके साथ ही विकल्प के रूप में इसमें आपको 4×4 पावरट्रेन के साथ हाइब्रिड इंजन भी देखने को मिल जाता है। जिसकी क्षमता 300hp की अधिकतम पावर जेनरेट करने की होगी। कंपनी अपनी इस एसयूवी को 2024 में ग्लोबल मार्केट में लांच कर सकती है। हालांकि भारतीय बाजार में इसे लॉन्च करने को लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
Renault Rafale SUV को कंपनी एग्रेसिव स्पोर्टी लुक दिया है। इसके साथ ही इसमें कूपे आधारित रूप लाइन दिया गया है। इस नई एसयूवी में कंपनी ने एलईडी एलिमेंट का इस्तेमाल किया है। कंपनी इसमें कई ऐसे फीचर्स देने वाली है जो इसे बाजार में एक प्रीमियम एसयूवी बना देंगे। आपको बता दें मार्केट में बढ़ती एसयूवी की डिमांड को देखते हुए कंपनी को उम्मीद है कि Renault Rafale SUV लोगों को काफी पसंद आएगी और सफल रहेगी।