Renault ने लॉन्च की Punch के टक्कर की प्रीमियम कार! शानदार लुक और लाजवाब फीचर्स के साथ कीमत मात्र इतनी सी…

Renault Kiger: Renault ने लॉन्च की Punch के टक्कर की प्रीमियम कार! शानदार लुक और लाजवाब फीचर्स के साथ कीमत मात्र इतनी सी…, भारतीय मार्केट में चार पहिया वाहनों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए आजकल कंपनियां भी नए सेगमेंट और अट्रेक्टिव डिजाइन वाली फोर व्हीलर कारों को लॉन्च करने में लगी हुई हैं। जहां हाल फिलहाल में Renault कंपनी ने Renault Kiger कार को पेश कर दिया है, चलिए जाने इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से…

ये भी पढ़े- Apache के नाक में दम कर रही Bajaj की ये लोकप्रिय बाइक, Killer लुक और ब्रांडेड फीचर्स के साथ देखे कीमत

Renault Kiger SUV में मिलता है डबल इंजन पावर-

Renault Kiger को मार्किट में मिड साइज SUV के रूप में पेश किया गया है। इसमें आपको प्रीमियम लुक के साथ प्राइम फीचर्स दिया गए है। इसमें आपको दो इंजन ऑप्शन दिए गए है जिसमे पहला 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (72पीएस/96एनएम) और दूसरा 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (100पीएस/160एनएम) दिया गया है। इस इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

Renault Kiger SUV में मिलते है कई सारे ड्राइविंग मोड-

Renault Kiger SUV के माइलेज की बात करे तो यह कार लगभग 18.24kmpl से 20.5kmpl तक माइलेज देने में सक्षम है। इस SUV में आपको तीन अलग-अलग राइडिंग Normal, Eco, and Sport देखने को मिल जाते है। इस SUV में 405 लीटर का बूट स्पेस देखने को मिल जा रहा है।

Renault Kiger SUV में मिलते है ब्रांडेड फीचर्स-

Renault Kiger SUV में आपको टॉप क्वालिटी के फीचर्स देखने को मिल जाते है जिसमे Android Auto and Apple CarPlay के साथ में 8″ की फुल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7″ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, इंजन On/Off बटन, वायरलेस फ़ोन चार्जर, IRVM और क्रूज नियंत्रण जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए है।

Renault Kiger SUV की कीमत

Renault Kiger SUV की कीमत की बात करे तो इसकी शुरुवाती कीमत 6.50 लाख रुपये से शुरू होकर 11.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। मार्केट में इसका मुकाबला Tata Nexon, Maruti Brezza, Hyundai Venue, Sonet, Nissan Magnite से होता है।