छोटा पैक बड़ा धमाका है ये सस्ती लक्ज़री कार, लुक और फीचर्स में Alto से भी 10 कदम आगे

By
On:
Follow Us

Renault Kwid 2024- छोटा पैक बड़ा धमाका है ये सस्ती लक्ज़री कार, लुक और फीचर्स में Alto से भी 10 कदम आगे। अगर आप भी इस दीवाली कार लेने का सोच रहे हो और आपको Alto से अच्छी और कम बजट वाली कार लेना है तो हम आपके लिए लेकर है एक ऐसी ही बेहतरीन कार जिसका नाम है Renault Kwid, यह कम कीमत में महँगी कार वाले फीचर्स के साथ लक्ज़री लुक भी प्रदान करती है। तो आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से…

ये भी पढ़े- हजारो नहीं लाखो में एक है Maruti की यह Luxury कार! 35.6km/kg माइलेज और प्रीमियम लुक के साथ कीमत मात्र 5 लाख…

Renault Kwid 2024- Engine Power & Mileage

इस कार के इंजन की बात करे तो इसमें आपको 1.0L SCe MT पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 68 PS की मैक्सिमम पावर और 91 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। माइलेज की बात करे तो यह कार 22kmpl माइलेज देने में सक्षम है।

Renault Kwid 2024- Features

इस कार में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए गए है जिसमे आपको फूल टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कण्ट्रोल सिस्टम, डिजिटल ऑडोमीटर, मल्टी फंक्शन, 28L फ्यूल टैंक कैपेसिटी, एयर कंडीशन सिस्टम जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए है।

छोटा पैक बड़ा धमाका है ये सस्ती लक्ज़री कार, लुक और फीचर्स में Alto से भी 10 कदम आगे

Renault Kwid 2024- Safety Features

इस कार में सेफ्टी का अच्छा खासा ध्यान रखा गया है इसमें आपको ड्यूल एयरबैग्स, सीट बेल्ट वार्निंग, सेंट्रल लॉकिंग, स्पीड अलर्ट, हिल असिस्ट, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, एलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कण्ट्रोल सिस्टम जैसे कई सारे आपकी सुरक्षा के लिए फीचर्स दिए गए है।

ये भी पढ़े- Honda SP125 का मार्केट तीतर-बितर कर देगी Hero की ये शानदार बाइक, Sporty लुक और 63kmpl माइलेज के साथ कीमत बस इतनी सी…

Renault Kwid 2024- Price & Color

इस कार की कीमत ₹4,69,500 रूपये से शुरू होकर ₹6,44,500 रूपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। इसमें आपको कई सारे आकर्षक कलर देखने को मिल जाते है जिसमे फियरी रेड, मूनलाइट सिल्वर, ज़ांस्कर ब्लू, ICE कूल व्हाइट शामिल है। इस कार का मार्केट में मुकाबला Maruti की धांसू Alto से होता है।

1 thought on “छोटा पैक बड़ा धमाका है ये सस्ती लक्ज़री कार, लुक और फीचर्स में Alto से भी 10 कदम आगे”

Comments are closed.