Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Reliance Jio 9th Anniversary: 50 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार, जानिए खास ऑफर्स

By
On:

Reliance Jio 9th Anniversary: रिलायंस जियो ने अपनी 9वीं सालगिरह (5 सितंबर 2025) के मौके पर बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने ऐलान किया है कि उसके यूजर्स की संख्या अब 50 करोड़ से अधिक हो गई है। इस उपलब्धि के साथ जियो दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल डेटा नेटवर्क बन गया है। कंपनी का कहना है कि उसके ग्राहक अब अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस की कुल जनसंख्या से भी ज्यादा हैं। इस मौके पर जियो ने अपने ग्राहकों के लिए कई शानदार ऑफर्स की घोषणा की है।

जियो का 9th एनिवर्सरी ऑफर

जियो ने ₹349 से शुरू होने वाले प्लान पर 5 सितंबर से 5 अक्टूबर तक एक महीने का अनलिमिटेड डेटा देने का ऐलान किया है। अभी तक यह सुविधा केवल 5G स्मार्टफोन यूजर्स को मिलती थी, लेकिन अब ज्यादा ग्राहकों को इसका फायदा मिलेगा।

इसके अलावा, 5 से 7 सितंबर तक सभी 5G यूजर्स को वीकेंड पर फ्री अनलिमिटेड डेटा मिलेगा, चाहे उनका कोई भी प्लान एक्टिव हो। वहीं, 4G यूजर्स के लिए कंपनी ₹39 में अनलिमिटेड डेटा का ऑफर लाई है, जिसमें अधिकतम सीमा 3GB रहेगी।

₹349 का स्पेशल सेलिब्रेशन प्लान

जियो ने ₹349 का स्पेशल सेलिब्रेशन प्लान भी पेश किया है। इसमें अतिरिक्त डेटा के साथ-साथ ₹3,000 के सब्सक्रिप्शन वाउचर्स मिलेंगे। यह वाउचर्स JioHotstar, JioSaavn Pro, Zomato, Netmeds, Reliance Digital, AJIO और EaseMyTrip जैसी सर्विसेज पर इस्तेमाल किए जा सकेंगे। खास बात यह है कि इस प्लान को लगातार 12 बार रिचार्ज करने पर 13वां महीना बिल्कुल फ्री मिलेगा।

यह भी पढ़िए:GST: काउंसिल की बड़ी घोषणा: छोटी कारें और बाइक होंगी सस्ती, लग्जरी वाहनों पर बढ़ा टैक्स

ब्रॉडबैंड और अन्य फायदे

जियो होम ब्रॉडबैंड प्लान में ₹1,200 में 2 महीने का कनेक्शन मिलेगा, जिसमें 1000+ टीवी चैनल्स, अनलिमिटेड डेटा और 12 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स की सुविधा होगी। इसके साथ Amazon Prime Lite और Digital Gold Rewards भी शामिल हैं।

जियो के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि आने वाले समय में कंपनी नए सर्विसेज लॉन्च करेगी और सस्ती व बेहतरीन कनेक्टिविटी पूरे भारत के साथ-साथ विदेशों में भी उपलब्ध कराएगी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News