20 प्रतिशत तक बढऩे की संभावना
Registry Guideline – बैतूल – नए वित्तीय वर्ष में रजिस्ट्री गाइडलाइन में 20 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी होने की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2023-24 की प्रापर्टी की कलेक्टर गाईड लाईन में जिले की 850 ऐसी लोकेशन जहा गाईड लाईन से अधिक दर पर रजिस्ट्री हुई है ।
तय गाईड लाईन से ज्यादा रू 700/- से 1500/- वर्गफुट से हुई लगभग 3005 रजिस्ट्रियां हुई है अब 20 प्रतिशत वृद्धि के आसार हैं।
Registry Guideline – 1 अप्रैल से हो सकती है रजिस्ट्री गाइड लाइन दरों में बढ़ोत्तरी
शहर सहित जिले के प्रापर्टी सेक्टर में जमर उछाल आया है। 850 लोकेशन पर गाईड लाईन से अधिक मूल्य पर रजिस्ट्री हुई है। नए वित्तीय वर्ष में 1 अप्रैल 2023 से इन क्षेत्रों की गाइड लाइन में वृद्धि की संभावना है।
इसके लिए जिला पंजीयन विभाग द्वारा संपत्तियों के बाजार मूल्य को वास्तविक बनाए रखने के लिए टीएनसी, डयवर्सन अनुमति व नए ओद्योगिक क्षेत्र की गाइड लाइन का डाटा एनालिसिस किया जा रहा है।
Registry Guideline – 1 अप्रैल से हो सकती है रजिस्ट्री गाइड लाइन दरों में बढ़ोत्तरी
रजिस्ट्री गाइड लाइन में अधिकतम 20 प्रतिसत तक वृद्धि होने के अनुमान है इसको लेकर जिला मूल्यांकन समिति की बैठक होगी अभी वर्तमान में तय गाईड लाईन से भी ज्यादा रू 700/- से 1500/- वर्गफुट से लगभग 3 हजार रजिस्ट्रियां हुई है। अब 20 प्रतिशत वृद्धि के आसार है।
जानकारी अनुसार जिले में 850 लोकेशन ऐसी है जहां गाइड लाइन की प्रस्ताववित दर से अधिक दर से 3000 रजिस्ट्री हुई है जिनका पंजीयन विभाग द्वारा इन लोकेशन के डाटा का एनालिसिस किया जा रहा है। इस अनुपात में इन लोकेशन में रजिस्टी हुई है उसी अनुपात में वृद्धि प्रस्तावित कि जायेगी।