Regional Industry Conclave:रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में कई बड़े निवेशों की घोषणा

By
On:
Follow Us

बंसल ग्रुप ने 1350 करोड़ रुपए का निवेश करने की कही बात

Regional Industry Conclave: आज सागर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में कई बड़े निवेशों की घोषणा की गई। इस कार्यक्रम में बंसल ग्रुप ने 1350 करोड़ रुपए का निवेश करने की बात कही, जिसमें 4 सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, एक 5-स्टार होटल और सोलर प्लांट शामिल हैं। इसके साथ ही, मध्य भारत एग्रो कंपनी ने बंडा में 500 करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना बनाई है। गीतांजली ग्रुप ने निवाड़ी में 3200 करोड़ रुपए का इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट स्थापित करने की घोषणा की, जिससे 10 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कॉन्क्लेव के दौरान बताया कि सागर में एक डाटा सेंटर स्थापित करने का भी प्रस्ताव मिला है। इसके बाद रीवा, नर्मदापुरम और शहडोल में भी रीजनल इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा, और जिला स्तर पर भी इसी प्रकार के आयोजनों के लिए कलेक्टरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Bhopal Nagpur Highway -गड्ढों भरा सफर हो गया बैतूल से भोपाल जाना

कॉन्क्लेव में ओरछा और खजुराहो को डेस्टिनेशन वेडिंग और होटल इंडस्ट्री का हब बनाने का प्लान पेश किया गया, साथ ही सागर के पुराने बीड़ी और अगरबत्ती उद्योग को पुनर्जीवित करने पर भी जोर दिया गया। छतरपुर के फर्नीचर, दमोह के चने, टीकमगढ़ के अदरक और सागर के टमाटर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहुंचाने की योजना पर भी काम किया जा रहा है।सागर की ढाना हवाई पट्टी को एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव भी सामने आया है, जिससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार आएगा। कॉन्क्लेव में जेपी, बिरला जैसे बड़े उद्योग समूहों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और बुंदेलखंड क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की।इसके अतिरिक्त, एमपी टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एक टूरिज्म आधारित फिल्म भी दिखाई गई, जिसमें हाल ही में मध्य प्रदेश में शूट की गई फिल्मों “स्त्री-2” और “लापता लेडीज” का उल्लेख किया गया।

source internet