Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

 तेज प्रताप यादव को लेकर तेजस्वी ने कहा, वे परिवार के लिए काफी प्रोटेक्टिव रहते 

By
On:

पटना। तेज प्रताप यादव को राष्ट्रीय जनता दल और लालू परिवार से छह साल के लिए निकाले जाने के बाद अब तेजस्वी यादव ने इसपर बातचीत की है। एक साक्षात्कार में तेजस्वी ने बड़े भाई तेज प्रताप यादव की खूबियां गिनाकर कहा कि वे परिवार के लिए काफी प्रोटेक्टिव रहते हैं। तेजस्वी ने कहा, वे सब काम कर सकते हैं। पायलट भी हैं, बांसुरी भी अच्छा बजाते हैं। रील भी बना लेते हैं और एमएलए भी हैं।
तेजस्वी ने कहा कि भाई होने के नाते हम उन्हें इतना तब सही मानते हैं कि वे हमेशा परिवार को लेकर प्रोटेक्टिव रहते हैं।
बता दें कि कुछ समय पहले लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को परिवार और पार्टी से बाहर किया गया था। दरअसल तेज प्रताप के फेसबुक अकाउंट से उनकी एक तस्वीर अनुष्का यादव के साथ काफी वायरल हुई थी। पोस्ट में तेज प्रताप ने अनुष्का यादव के साथ अपना इजहार-ए-इश्क भी किया था। पोस्ट के वायरल होने के बाद काफी हंगामा मच गया था। शुरू में तेज प्रताप ने कहा था कि पोस्ट उन्हें तथा उनके परिवार को बदनाम करने की साजिश थी। हालांकि बाद में उन्होंने खुद कहा था कि वहां पोस्ट उन्होंने खुद किया था। लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने घोषणा की है कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में वैशाली जिले की महुआ सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडूंगा। वह समस्तीपुर जिले की हसनपुर सीट से विधायक हैं। तेज प्रताप कहा था कि हां, इस बार मैं महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ूंगा। मेरे विरोधियों को जरूर दिक्कत होगी। उन्होंने कहा, ‘मुझे लोगों का समर्थन प्राप्त है…बड़ी संख्या में लोग सोशल मीडिया मंच ‘टीम तेज प्रताप यादव’ से जुड़े हैं।’

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News