Girlfriend Boyfriend Ka Video – प्रेमिका के रील से इंप्रेस हो गया क्रेजी प्रेमी, नकल के चक्कर में ऐसा गिरा फिर पहुंचा अस्पताल,
Girlfriend Boyfriend Ka Video: सोशल मीडिया की दुनिया मजेदार चीजों से भरी पड़ी है. यहां शादी-विवाह, वाइ्ल्ड लाइफ और डांस के अलावा भारी संख्या में हंसी से जुड़े वीडियो वीडियो पोस्ट किए जाते हैं. इनमें कुछ वीडियो तो इतने शानदार होते हैं जिन्हें देखने के बाद कोई भी अपनी हंसी को नहीं रोक पाता है. इन वीडियोज का उद्देश्य ही होता है कि किसी तरह लोगों का मनोरंजन हो जाए. इनमें कितने सफल हो जाते हैं तो कितनों के हाथ असफलता लगती है. अभी इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर गरदा उड़ा रहा है. यह वीडियो एक प्रेमी से जुड़ा है जो रील देखकर अपनी प्रेमिका को इंप्रेस करने पहुंच जाता है. फ्रेम में जो कुछ कैद हुआ वो वाकई में हैरत में डाल देने वाला है.
ये भी पढ़े – Benefits of Pomegranate Juice – अनार का जूस पीने के 3 सबसे बड़े फायदे,
रील से इंप्रेस हो गया क्रेजी प्रेमी
वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स आराम से बैठकर मोबाइल में रील देख रहा है. उसे कई रील्स दिखते हैं मगर मजा नहीं आता है. मालूम होता है वो कोई चीज खोज रहा है मगर उसे मिल नहीं रहा है. अचानक से एक रील पर उसकी नजर पड़ती है. उसमें एक लड़का अपनी प्रेमिका को प्रपोज करने के लिए पुल की रेलिंग से छलांग लगा देता है और उसे फूल भेंट करता है. नजारे को देख रील देख रहा लड़का काफी इंप्रेस हो गया और अपने दोस्त से कहने लगा कि वो भी लड़की को ऐसे ही प्रपोज करेगा. फिर क्या था उसने फूल लिए और लड़की के घर की तरफ दौड़ पड़ा. साथ-साथ लड़के का दोस्त भी पीछे भागने लगा.
ये भी पढ़े – OnePlus Open आज हुआ लॉन्च, 2 सेल्फी कैमरे के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स,
नकल के चक्कर में पहुंचा अस्पताल
कुछ ही सेकेंड में लड़का अपनी उस लड़की के पास पहुंच जाता है जिससे वो पसंद करता है. लड़की दीवार से लगकर फोन चलाने में बिजी थी. मौके का फायदा उठाकर लड़की उसी दीवार पर चढ़ गया और रील में प्रेमी ने जिस तरह की छलांग लगाई थी उसने भी लगा दिया. छलांग लगाते ही लड़का मुंह के बल नीचे गिर पड़ा और वहीं चित हो गया. चाहकर भी वो दोबारा उठ ना पाया. उसकी हालत देख उसका दोस्त मौके से भाग निकला. साथ ही लड़की भी अचरज में पड़ गई कि अचानक ये हुआ क्या. इस वीडियो को देखकर नेटिजन्स की भी हंसी नहीं रुक रही है. हालांकि, ये वीडियो सिर्फ मनोरंजन के लिए ही बनाया गया है इसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है.