Redmi K60 Ultra – 24GB रैम के साथ 14 अगस्त को होगा लॉन्च रेडमी का ये धाकड़ स्मार्टफोन,

By
On:
Follow Us

Redmi K60 Ultra: शाओमी का सब ब्रैंड रेडमी 14 अगस्त को अपना धाकड़ स्मार्टफोन Redmi K60 Ultra को लॉन्च करेगी। कंपनी इस स्मार्टफोन में कई किलर फीचर्स उपलब्ध कराएं है जिससे वीवो, ओप्पो, रियलमी जैसे दूसरे ब्रैंड्स को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। शाओमी 14 अगस्त को अपने इवेंट में Redmi K60 Ultra के साथ Xiaomi Mix Fold 3, Pad 6 Max को भी लॉन्च कर सकती है।

यह भी पढ़े – Twitter Hike Feature – अब ट्विटर यूजर्स को जल्द मिलेगा कॉलिंग का फीचर, वॉट्सऐप को देंगे टक्कर,

लॉन्च से पहले कंपनी की तरफ से Redmi K60 Ultra का टीचर भी रिलीज किया जा चुका है। यह 5G डिवाइस प्रीमियम लुक और डिजाइन के साथ आएगा। इसमें ग्राहकों को दो कलर वेरिएंट के ऑप्शन मिलेंगे। स्मार्टफोन के बैक पैनल में बड़े साइज में कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा जो कि सर्कुलर शेप में होगा। Redmi K60 Ultra में कंपनी ने 24GB की रैम दी है जिससे यह पता चलता है कि इसमें परफॉर्मेंस काफी तगड़ी मिलने वाली है। Redmi K60 Ultra को 14 अगस्त को चीन में शाम 7 बजे लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़े – CM Kisan Kalyan Yojana – अब किसानों को 6 हज़ार नहीं सीएम देंगे साल के 12 हजार रुपये, जानिए कैसे उठाये फयदा,

Redmi K60 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स

-Redmi K60 Ultra में ग्राहकों को OLED पैनल वाला डिस्प्ले मिलेगा।
-डिस्प्ले पैनल में 144Hz रिफ्रेश रेट दिया जाएगा। कंपनी इसमें PixelWorks X7 विज़ुअल प्रोसेसर का फीचर भी देगी।
-इस स्मार्टफोन में Dimensity 9200 Plus चिपसेट उपलब्ध कराया गया है।
-अगर स्टोरेज की बात करें तो इसमें LDDR5x 24GB रैम के साथ 1TB की बड़ी स्टोरेज देगी।
-अगर इसके कैमरे की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा।
-स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Leave a Comment