Redmi के इस नए धाकड़ स्मार्टफोन ने लड़कीओ को बनाया अपना दीवाना, 2 दिन तक चलेगी बैटरी,

By
On:
Follow Us

Redmi A2 Smartphone: कंपनी रेडमी ने अपने ग्राहकों को खुश करते हुए मार्केट में दो लेटेस्ट और दमदार फीचर्स वाले फोन को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। रेडमी कंपनी ने रेडमी A2 और रेडमी A2+ को चुपचाप Redmi

A1 सीरीज़ के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च कर दिया है। Redmi A2 में 5,000mAh की बैटरी है। दोनों फोन को तीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। तो आईये कीमत, फीचर्स और डिजाइन पर डालते हैं एक नजर…

यह भी पढ़े – Hyundai Ai3 ने की भारत में हुई धमाकेदार एंट्री, नए अवतार ओर फीचर्स के साथ करेगी Tata की गाड़िओ का सफाया

Redmi A2 price availability

नए लॉन्च किए गए Redmi A2 और Redmi A2+ फोन को ब्लैक, लाइट ग्रीन और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। फोन 2GB++32GB और 3GB+32GB रैम और स्टोरेज से लैस हैं। हालांकि, दोनों फोन की कीमत कितनी है, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। संभावना है की जल्द ही प्राइस से भी पर्दा उठा दिया जायेगा।

Redmi A2 specifications

नए लॉन्च किए गए रेडमी A2 और रेडमी A2+ आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 12 (गो एडिशन) पर काम करते हैं। फोन 6.52-इंच एचडी + (1600 x 720 पिक्सल) एलसीडी स्क्रीन और डॉट ड्रॉप नॉच हाउसिंग सेल्फी कैमरा को स्पोर्ट करते हैं। फोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio G36 SoC चिप का इस्तेमाल किया गया है।

रेडमी कंपनी के ये दोनों फोन 3GB तक LPDDR4x रैम और 32GB तक eMMC 5.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आते हैं। दोनों फोन में फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल का प्राथमिक सेंसर के साथ QVGA लेंस और एक एलईडी फ्लैश दिया गया है। जबकि, सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़े – Hero Electric Eddy Scooter के स्मार्ट फीचर्स लोगो को कर रहे आकर्षित, मिलेगी 85 KM की रेंज

रेडमी A2 और रेडमी A2+ फोन में 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए, दोनों फोन में डुअल-सिम, 4जी, 2.4GHz वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और चार्ज करने के लिए एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट सपोर्ट दिया गया है।

फोन का माप 164.9×76.75×9.09mm और वजन 192 ग्राम है। रेडमी A2+ और रेडमी A2 में एक जैसे ही स्पेसिफिकेशन हैं। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि दोनों फोन को चुपचाप यूरोप में लॉन्च किया गया है।

1 thought on “Redmi के इस नए धाकड़ स्मार्टफोन ने लड़कीओ को बनाया अपना दीवाना, 2 दिन तक चलेगी बैटरी,”

Leave a Comment