जानिए कब लाइव होगी Redmi 13C की पहली सेल, 16GB तक रैम और धाकड़ कैमरा के साथ होगा लॉन्च,
Redmi 13C Smartphone Launch – एक नया स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो ये खरीदारी का एक सही समय हो सकता है। जी हां, नए फोन की खरीदारी के लिए आपका बजट 10 हजार रुपये से भी कम है तो भी निराश होने की जरूरत नहीं है। शाओमी ने हाल ही में अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। हम यहां Redmi 13C की बात कर रहे हैं। इस फोन को कम दाम में खरीदने का मौका मिल रहा है।
ये भी पढ़े –Apache RTR 160 4V भारत में हुई लॉन्च, जानिए पहले से कितना बदल गई ये बाइक?
कल लाइव होगी Redmi 13C की पहली सेल
Redmi 13C एक न्यूली लॉन्च्ड फोन है, जिसकी पहली सेल कल यानी 12 दिसंबर को लाइव होने जा रही है। पहली सेल में फोन का दाम कुछ कम रखा गया है। फोन की खरीदारी 8 हजार रुपये से कम में की जा सकेगी। Redmi 13C स्मार्टफोन को आप दो कलर ऑप्शन Starshine Green, Stardust Black में खरीद सकते हैं।
Redmi 13C की खूबियां
- Redmi 13C को कंपनी MediaTek Helio G85 चिपसेट के साथ पेश करती है।
- Redmi का नया फोन 6.74 इंच HD+ डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट और 600 nits ब्राइटनेस के साथ लाया गया है।
- Redmi 13C स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट 4GB+128GB, 6GB+128GB, 8GB+256GB में खरीद सकते हैं।
- रेडमी का यह फोन 50MP प्राइमरी सेंसर, 2MP मैक्रो और 8MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया है।
- Redmi 13C स्मार्टफोन को 5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया गया है।
ये भी पढ़े – India Post Recruitment 2023 – डाक विभाग में 1889 पदों पर निकली बंपर भर्ती, बिना परीक्षा के होगा चयन,
Redmi 13C की कीमत और खरीदारी
Redmi 13C स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट 4GB+128GB को 8,999 रुपये, 6GB+128GB को 9,999 रुपये और टॉप वेरिएंट 8GB+256GB को 11,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। हालांकि, पहली सेल में स्मार्टफोन को स्पेशल प्राइस पर खरीद सकेंगे। फोन को 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत से खरीदा जा सकेगा। फोन की खरीदारी अमेजन, mi.com और शाओमी के रिटेल स्टोर से की जा सकेगी। पहली सेल में ग्राहकों को ICICI Credit & Debit Cards, SBI Credit & Debit Cards और HDFC Credit & Debit Cards पर 1000 रुपये का इन्स्टेंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। बता दें, Redmi 13C एक 4G फोन है।