Red Sand Boa Saanp – देश में इस जगह मिला करोड़ों का सांप, कीमत जान कर उड़ गए सबके होश  

By
On:
Follow Us

Red Sand Boa Saanp – हमारी इस दुनिया में कई तरह के जानवर पाए जाते है जिनमे कुछ काफी खतरनाक होते हैं तो कुछ जानवरों की अपनी अपनी अलग खासियत होती है। सांप को भी खतरनाक जानवरों में भी गिना जाता है इसके पीछे जो वजह होती है वो है इनका विषैला होना। ऐसे में हमारे देश में एक ऐसी जगह कुछ अलग प्रजाति का सांप मिला है जिसकी कीमत करोड़ों में है ये सुनते ही लोगों के तो होश ही उड़ गए।  

इस जगह मिला सांप(Red Sand Boa Saanp

दुर्लभ प्रजाति का दो मुंह वाला रेड सैंड बोआ सांप खतरनाक होने के साथ ही बेहद महंगा भी है. इस सांप की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में 25 करोड़ रुपये तक बताई जाती है. जैसा कि इसके नाम ‘रेड सैंड बोआ’ से ही ज़ाहिर है कि यह रेगिस्तानी इलाकों में ज़्यादातर पाया जाता है. भारत में यह सांप अधिकतर राजस्थान के रेतीले हिस्सों में देखा जाता है. अब अगर यह सांप बिहार के नम मौसम में दिख जाए तो हैरानी तो बढ़ जाती है.

दरअसल, बेगूसराय ज़िले के बरौनी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत निंगा गांव में एक खेत से यह दुर्लभ प्रजाति का दोमुंहा सांप मिला, तो सबके होश उड़ गए. सांप मिलने की सूचना ज़िला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव  को दी गई. झा ने तुरंत संज्ञान लेते हुए वन विभाग से सांप रेस्क्यू करने वाले को बुलाया तब जाकर इस दुर्लभ सांप को बहुत एहतियात के साथ रेस्क्यू किया जा सका.

इस वजह से है इतनी ज्यादा कीमत(Red Sand Boa Saanp

बताया जा रहा है कि इस तरह के सांप की बड़े पैमाने पर तस्करी होती है. हालांकि मेडिकल साइन्स ने पुष्टि नहीं की है, लेकिन कई जगह माना जाता है कि इस सांप के मुंह से जो रस निकलता है, उसके इस्तेमाल से एड्स का इलाज संभव है, साथ ही यौन शक्ति बढ़ती है. कुल मिलाकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तस्कर को अच्छी खासी रकम मिल जाती है. मुंबई पुलिस हर साल हज़ारों की संख्या में इस तरह की स्मगलिंग पकड़ती है. कुछ जानकारी के मुताबिक  भारत में तांत्रिक भी इस सांप की खोज में रहते हैं. फिलहाल इसे संरक्षण के लिए पटना भेजा जाएगा और वहां से इसके प्राकृतिक हैबिटेट में छोड़ दिया जाएगा.

Source – Internet 

Leave a Comment