Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

महाकाल नगरी उज्जैन, धार और श्योपुरकलां में रेड अलर्ट: 25 अगस्त तक राहत की उम्मीद नहीं

By
On:

भोपाल: मानसून का दूसरा दौर प्रदेश के कई हिस्सों पर भारी पड़ रहा है। प्रदेश के ऊपर से गुजर रही मौसमी ट्रफ और एक साथ 6 मौसम प्रणालियों के प्रभाव से आधे से ज्यादा मप्र में अति भारी बारिश, बाढ़, तूफान, गाज गिरने जैसी स्थिति बीते एक हफ्ते से बनी है। मौसम विभाग ने महाकाल की नगरी उज्जैन सहित धार और श्योपुरकलां में अतिभारी बारिश का रेड अलर्ट दिया है।

प्रदेश में गुरुवार को कई जिलों में भारी बारिश हुई है। इनमें अशोक नगर और सागर जिलों में तो अति भारी बारिश दर्ज की गई तो नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, रायसेन, रतलाम, विदिशा, उज्जैन, आगर मालवा, मंदसौर जिलों में भारी बारिश हुई। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार वर्तमान में 6 मौसम प्रणालियों का प्रभाव प्रदेश के मौसम पर पड़ रहा है इसलिए अधिकांश जिले भीग रहे हैं। 25 अगस्त तक बारिश से निजात मिलने की संभावना नही है।
  
प्रदेश के किस जिले में कितनी बारिश हुई

मौसम विभाग से दी गई जानकारी अनुसार गुरुवार दिनभर की स्थिति को देखें तो बैतूल में चार मिलीमीटर, भोपाल में 12, दतिया में दो, ग्वालियर में 25, गुना में 25, ग्वालियर में दो, नर्मदापुरम में तीन, इंदौर में पांच, पचमढ़ी में 11, रायसेन में 13, रतलाम में 23, श्योपुर में 12, शिवपुरी में 30, उज्जैन में दो, छिंदवाड़ा में 6, दमोह में दो, नरसिंहपुर में 15, सागर में 22, सिवनी में 7, उमरिया में चार और बालाघाट में 8 मिलीमीटर बारिश हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर में 53.8, नर्मदापुरम में 25.02, खंडवा में 21, पचमढ़ी में 25.02, रतलाम में 97, उज्जैन में 21, दामोह में 66, नरसिंहपुर में 73 मिली मीटर बारिश हुई। इसके अलावा भी कई जिलों में पानी गिरा है।

बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आई है

अधिकतर जिलों में बारिश होने के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। भोपाल में अधिकतम तापमान 28.4, ग्वालियर में 31.9, इंदौर में 26.5, उज्जैन में 27.2, जबलपुर में 31.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ।

प्रदेश के इन जिलों में शुक्रवार को भी अलर्ट

शुक्रवार को भी कई जिलों में अति भारी बारिश और भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। धार, उज्जैन और श्योपुर कला जिलों में अति भारी बारिश हो सकती है। राजगढ़, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इन सभी जिलों में बिजली गिरने की घटनाएं भी होने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल में भी गरज चमक के साथ रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News