घर के आँगन में करे इस नस्ल की मुर्गी का पालन, होगी अंधाधुन कमाई, ऐसे करे पालन

By
On:
Follow Us

घर के आँगन में करे इस नस्ल की मुर्गी का पालन, होगी अंधाधुन कमाई, ऐसे करे पालन। आज कल किसान भाई खेती के साथ साथ पशुपालन भी करने का सोचते है। तो आइये दोस्तों आज हम बात करेंगे मुर्गी पालन के बारे में जिससे किसान भाई की होंगी तगड़ी कमाई आज हम जिस मुर्गी पालन के बारे में बात करेंगे उसका नाम है, कड़कनाथ मुर्गी। इस मुर्गी को आप घर के आँगन में पालन कर सकते है। आइये आपको इसके बारे में बताते हैं।

ये खबर भी पढ़िए – Yamaha RX100 – 90 के दशक की दमदार बाइक फिर से धूम मचाने को हैं तैयार, फीचर्स के साथ जानिए कीमत

कड़कनाथ मुर्गी का पालन

आपको बता दे की कड़कनाथ मुर्गी का पालन एक लाभदायक व्यवसायिक क्षेत्र है, खासकर जहाँ लोग यहाँ तक कि पेशेवर छात्रों की ज्यादा मांग है। कड़कनाथ मुर्गी भारतीय देशी मुर्गा है जिसका लहसुनी स्वाद और काले पर्ने की खासियत होती है। इस मुर्गी का रंग पूरा कला होता है।

घर के आँगन में करे इस नस्ल की मुर्गी का पालन, होगी अंधाधुन कमाई, ऐसे करे पालन

इस आसान तरीके से करे कड़कनाथ मुर्गी पालन

कड़कनाथ मुर्गी का पालन आप घर के आँगन या फिर छोटे से कोने में भी कर सकते हैं। उनके आहार में मिलावट से बचने के लिए, कड़कनाथ मुर्गियों को उचित और स्वस्थ आहार प्रदान करें। इनको जालीदार दीवारों पे पर्दे भी लगाने होंगे ताकि कड़कनाथ मुर्गियों को ठंड से बचाया जा सके। और इनकी अच्छी देखभाल की जाती है।

कड़कनाथ मुर्गी पालन से होंगी अंधाधुन कमाई

घर के आँगन में करे इस नस्ल की मुर्गी का पालन, होगी अंधाधुन कमाई, ऐसे करे पालन

आपको बता दे की कड़कनाथ मुर्गी के पालन के लिए आपको पहले कम से कम 50 से 60 हजार रूपये की लागत लगेगी। जो इसके देखभाल में शामिल होता है, 6-8 महीने के बाद, 1 किलो मुर्गे का मूल्य 800-1000 रुपये होता है,जिसकी सहायता से आप लाखो की कमाई कर सकते है। और कमाई के साथ साथ इसका मॉस स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता हैं।

कड़कनाथ मुर्गी कमाई के साथ स्वास्थ्य के लिए लाभकारी

कड़कनाथ मुर्गी कमाई के साथ स्वास्थ्य के लिए लाभकारी। कड़कनाथ मुर्गी का अंडा और मांस दोनों ही स्वास्थ्य के लिए उत्तम माना जाता है। ये मुर्गी स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक होती है ये मुर्गी हृदय और मधुमेह के रोगियों के लिए लाभदायक साबित होता है। इस मुर्गी में कई विटामिन्स की मात्रा पाई जाती है। कड़कनाथ मुर्गा का मांस किसी भी बीमारी से मुक्त होता है, जिससे इसकी मांस से प्राप्त होने वाले प्रोटीन की मान्यता होती है।

Related News

1 thought on “घर के आँगन में करे इस नस्ल की मुर्गी का पालन, होगी अंधाधुन कमाई, ऐसे करे पालन”

Comments are closed.