Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

लड़कियों को दीवाना बना रहा Realme का ये चमकीला स्मार्टफोन, झक्कास कैमरा क्वालिटी के साथ कीमत भी कम…

By
On:

लड़कियों को दीवाना बना रहा Realme का ये चमकीला स्मार्टफोन, झक्कास कैमरा क्वालिटी के साथ कीमत भी कम…, क्या आप एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में हैं जिसमें शानदार कैमरा हो और कीमत भी कम हो? तो Realme C35 आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से…

ये भी पढ़े- बिना किसी मेहनत के एक साथ पूरे 10 ईटा उठाने का धांसू जुगाड़, देखे वीडियो

Realme C35 Smartphone- Specifications

Realme C35 Smartphone के स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इसमें 6.6 इंच की फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो कि 2408 x 1080 Pixels और 60 Hz  रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस फ़ोन में बेहतर गेमिंग के लिए Octa Core Unisoc Tiger T616 (12 nm) का तगड़ा प्रोसेसर दिया गया है। यह फ़ोन Android 11 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Realme C35 Smartphone- Camera

Realme C35 Smartphone की कैमरा क्वालिटी की बात करे तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ में 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा और 0.03 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

ये भी पढ़े- 108MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला किफायती स्मार्टफोन! iPhone वाले लुक के साथ कीमत मात्र रु8,999…

लड़कियों को दीवाना बना रहा Realme का ये चमकीला स्मार्टफोन, झक्कास कैमरा क्वालिटी के साथ कीमत भी कम…

Realme C35 Smartphone- Battery & Features

Realme C35 Smartphone की बैटरी पावर और फीचर्स की बात करे तो इसमें 5000mAh की लि–पो नॉन रिमोवेबल पॉवरफुल बैटरी दी जा रही है जो कि 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसमें सिक्योरिटी के तौर पर फेस लॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Realme C35 Smartphone- Price

Realme C35 Smartphone की कीमत की बात करे तो इसके 4 GB RAM और 128 GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 8,999 रूपए और 4 GB RAM और 64 GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत ₹7,999 रूपये रखी गई है। इसमें आपको Glowing Green और Glowing Black दो कलर ऑप्शन दिए गए है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News