iPhone वाले लुक में ग़दर मचा रहा Realme का चमकीला स्मार्टफोन, कम में बम फीचर्स के साथ झक्कास है कैमरा

By
On:
Follow Us

iPhone वाले लुक में ग़दर मचा रहा Realme का चमकीला स्मार्टफोन, कम में बम फीचर्स के साथ झक्कास है कैमरा , आपकी जानकारी के लिए बता दे की Realme स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने प्रीमियम लुक स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है जिसके स्मार्टफोन को लोग खूब पसंद करते है हाल ही में कुछ समय पहले Realme कंपनी ने अपना शानदार फ़ोन Realme C35 स्मार्टफोन मार्केट में पेश किया जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है आईये जाने इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़े- Desi Jugaad शख्स ने जुगाड़ से बना दिया चलता-फिरता कूलर, जिसे देख हिल गया अच्छे-अच्छो का दिमाग

Realme C35 Smartphone के तगड़े है स्पेसिफिकेशन्स

Realme C35 स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करे तो इसमें आपको 6.6 इंच की फुल एचडी IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो कि 2408 x 1080 Pixels रेसोलुशन और 60 Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस फ़ोन में तगड़े पावर वाला Octa Core Unisoc Tiger T616 (12 nm) का तगड़ा प्रोसेसर मिलता है। यह फ़ोन Android 11 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Realme C35 Smartphone में मिलती है झक्कास कैमरा क्वालिटी

Realme C35 Smartphone की कैमरा क्वालिटी की बात करे तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे आपको 50 MP का मुख्य कैमरा के साथ में 2 MP का सेकंड्री कैमरा और 0.03 MP का डेफ्थ सेंसर दिया गया है। इस फ़ोन में सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इसमें 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

ये भी पढ़े- शख्स ने जुगाड़ से रेत के ढेर में बना डाली गर्मागर्म कॉफी, वीडियो देख आप भी रह जाओगे हैरान

Realme C35 Smartphone की दमदार है बैटरी पावर

Realme C35 Smartphone की बैटरी पावर और फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको 5000mAh की लि–पो नॉन रिमोवेबल पॉवरफुल बैटरी दी गई है जो कि 18W फ़ास्ट चार्जर दिया गया है। इस फ़ोन में फीचर्स के तौर पर वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, GPRS जैसे फीचर्स दिए गए है। इसके अलावा इसमें सिक्योरिटी के तौर पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है

Realme C35 Smartphone की कितनी है कीमत?

Realme C35 Smartphone की कीमत की बात करे तो इसके 4 GB RAM और 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹10,999 रूपए रखी गई है। इसके आपको शानदार कलर ऑप्शन देखने को मिल रहे है जिसमे Glowing Black और Glowing Green शामिल है।