OnePlus का धंधा चौपट कर देगा Realme का ये दमदार स्मार्टफोन, तगड़े स्पेसिफिकेशन्स के साथ मिलेगा Classy लुक

By
On:
Follow Us

REALME NARZO 70 PRO SMARTPHONE: OnePlus का धंधा चौपट कर देगा Realme का ये दमदार स्मार्टफोन, तगड़े स्पेसिफिकेशन्स के साथ मिलेगा Classy लुक, टेक के मार्केट में सभी कम्पनिया एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच कर रही है जिसमे Realme ने एक और स्मार्टफोन जोड़ने की तैयारी कर ली है। हाल ही Realme एक और शानदार स्मार्टफोन लांच कर रही है जिसका नाम REALME NARZO 70 PRO रखा जा रहा है। आइये जानते है ऐसा क्या होगा इसमें खास…

ये भी पढ़े- भक्तिमत हुआ स्कूल! बच्चों ने अलग अंदाज में गाया “राम जी से कह देना…” वाला गाना, देखे Video…

REALME NARZO 70 PRO- Specifications

इस फ़ोन में आपको आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल रहा है। इस फ़ोन में आपको 6.7 inches (17.02 cm) की फूल HD+ AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल जायेगी जो कि 120 Hz रिफ्रेश रेट और (1080×2400)पिक्सल रेसोलुशन पर काम करेगा। इस डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए कोर्निंग गोरिल्ला प्रोटेक्शन देखने को मिल सकता है।

REALME NARZO 70 PRO- Processor & OS

इस फ़ोन के ऑपरेटिंग सिस्टम और प्रोसेसर की बात करे तो इस फ़ोन में आपको Octa Core Qualcomm Snapdragon 7S Gen 2 वाला धांसू प्रोसेसर भी देखने को मिल सकता है। इसके अलावा यह फ़ोन Android v14 पर आधारित Realme UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने में सक्षम होगा।

REALME NARZO 70 PRO- Camera

इस फ़ोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाएगा जिसमे आपको 50 MP प्राइमरी OIS कैमरा के साथ में 12 MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 5 MP माइक्रो सेंसर कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा इस फ़ोन में सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इसमें 24 MP फ्रंट कैमरा 1920×1080 पिक्सल रेसोलुशन के साथ देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़े- Viral Video: ट्रेक्टर-ट्रॉली में आसानी से लोडिंग करने की गजब की तकनीक, देखे Video…

REALME NARZO 70 PRO- Battery

इस फ़ोन में बैटरी पावर की बात करे तो इसमें 5000 mAh की धांसू बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा इसमें 67W सुपरवूक क्विक चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा जो इस बैटरी को कुछ ही मिनटों में फूल चार्ज कर देगा। इसके अलावा इस फ़ोन में सिक्योरिटी के तौर पर On-screen फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक दिया गया है।

REALME NARZO 70 PRO-Price

REALME NARZO 70 PRO की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है। बताया जा रहा है कि यह फ़ोन आने वाली 28 मार्च तक मार्केट में लांच हो सकता है। उम्मीद लगाईं जा रही है कि इसकी कीमत 20 हजार के आसपास हो सकती है।

1 thought on “OnePlus का धंधा चौपट कर देगा Realme का ये दमदार स्मार्टफोन, तगड़े स्पेसिफिकेशन्स के साथ मिलेगा Classy लुक”

Comments are closed.