Realme Narzo 60 – आज लॉन्च होगा 24GB RAM वाला फ़ोन 

By
On:
Follow Us

साथ में मिलेगी 1TB Internal Storage, और भी शानदार फीचर्स 

Realme Narzo 60भारतीय बाजार में लम्बी तैयारी के बाद अब Realme Narzo 60 Series आज लॉन्च होने के लिए तैयार है और 12 बजे ये शानदार फ़ोन लॉन्च भी हो जाएगा जिसकी प्री बुकिंग जारी है। कंपनी ने लॉन्च से पहले ही सीरीज से जुड़े कई सारे स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया है। 

1TB इंटरनल स्टोरेज | Realme Narzo 60 

Realme Narzo 60 Series 5G की शुरुआत के साथ, रियलमी ने एक बार फिर खुद को स्मार्टफोन इंडस्ट्री में अग्रणी साबित कर दिया है. Realme Narzo 60 Series 5G ने इंडियन मार्केट में व्यापक स्टोरेज ऑप्शन देकर एक अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है. Realme Narzo 60 Series 5G 1TB रियलमी फोन पेश करने वाली पहली सीरीज है, जो विशेष रूप से भारतीय बाजार के लिए है। 

 मिलेंगे और भी शानदार फीचर्स 

  • 6.43 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले 
  • 90Hz रिफ्रेश रेट 
  • MediaTek Dimensity 6020 SoC 
  • 5000mAh बैटरी
  • 33W USB Type C चार्जिंग फीचर
  • Android 13 पर बेस्ड Realme UI पर काम करेगा
  • Android 14 का अपग्रेड मिल सकता है
  • 8GB RAM और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज
  • माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकेगा
  • बैक में डुअल कैमरा सेटअप
  • 100MP का प्राइमरी, 2MP का प्रोट्रेट सेंसर
  • सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP कैमरा
  • पंच-होल सेल्फी कैमरा डिजाइन
फ़ोन की कीमत | Realme Narzo 60 

बता दें इस सीरीज की कीमत Amazon पर लिस्ट हुई थी.लिस्टिंग के मुताबिक, Realme narzo 60 Series 5G सीरीज की कीमत 17,999 रुपये से शुरू होगी। 

Source – Internet 

Related News

Leave a Comment