Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Realme फिर बनेगा Oppo का सब-ब्रांड, 7 साल बाद क्यों हो रही है घर वापसी? क्या बंद हो जाएंगे Realme फोन

By
On:

स्मार्टफोन बाजार से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। Realme एक बार फिर Oppo के साथ जुड़ने जा रहा है और अब वह आधिकारिक तौर पर Oppo का सब-ब्रांड बन सकता है। करीब 7 साल पहले अलग हुई दोनों कंपनियां अब फिर से साथ आने की तैयारी में हैं। ऐसे में यूजर्स के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या Realme के फोन बंद हो जाएंगे या फिर इसका फायदा ग्राहकों को मिलेगा? आइए आसान देसी हिंदी में पूरा मामला समझते हैं।

Realme-Oppo का फिर से मिलन क्यों?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Realme और Oppo का दोबारा साथ आना पूरी तरह से बिजनेस और लागत कम करने की रणनीति है। दोनों कंपनियां रिसोर्स शेयरिंग करेंगी, जिससे रिसर्च, मैन्युफैक्चरिंग और आफ्टर-सेल्स सर्विस का खर्च घटेगा।इस नए सेटअप में Realme, Oppo और OnePlus के साथ मिलकर काम करेगा, ताकि मार्केट में बेहतर प्लानिंग और मजबूत पकड़ बनाई जा सके।

क्या बंद हो जाएंगे Realme के स्मार्टफोन?

यह सवाल सबसे ज्यादा पूछा जा रहा है, लेकिन इसका जवाब साफ है – नहीं, Realme के फोन बंद नहीं होंगे।
Realme अब Oppo का सब-ब्रांड जरूर बनेगा, लेकिन ब्रांड नाम और फोन लाइनअप पहले की तरह ही चलते रहेंगे। यानी Realme के बजट और मिड-रेंज फोन मार्केट में पहले की तरह मिलते रहेंगे।

अलग नाम से बिकते रहेंगे दोनों ब्रांड

रिपोर्ट्स बताती हैं कि Oppo और Realme दोनों अलग-अलग नाम से स्मार्टफोन बेचते रहेंगे। Realme खासतौर पर भारत, साउथ ईस्ट एशिया और यूरोप में काफी मजबूत ब्रांड बन चुका है।
कम कीमत में दमदार फीचर्स देने के कारण Realme ने युवाओं और बजट यूजर्स के बीच अलग पहचान बनाई है, जिसे कंपनी किसी भी हाल में खत्म नहीं करना चाहती।

Oppo और Realme के अलग होने की कहानी

Realme की शुरुआत मई 2018 में हुई थी, जब इसे Oppo से अलग एक स्वतंत्र ब्रांड के रूप में लॉन्च किया गया।
इसके फाउंडर स्काई ली (Sky Li) ने जुलाई 2018 में Oppo से इस्तीफा देकर Realme को पूरी तरह अलग पहचान दिलाई। तब से Realme ने तेजी से ग्रोथ की और बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में बड़ा नाम बन गया।

Read Also:स्लग: वाह कलेक्टर साहब! निरीक्षण में मर्यादा भूले अफसर, हॉस्टल इंचार्ज को दी ‘दो जूते मारूंगा’ की धमकी

यूजर्स को क्या फायदा मिलेगा?

इस नए गठजोड़ का सबसे बड़ा फायदा ग्राहकों को मिलने वाला है।

  • बेहतर आफ्टर-सेल्स सर्विस
  • कंट्रोल्ड कीमतों में दमदार फीचर्स
  • Oppo की टेक्नोलॉजी और Realme की यूथ अपील का मेल
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News