Re Polling In Betul | पहली बार दो ऊंगलियों पर लगी स्याही

By
On:
Follow Us

जिले के इतिहास में एक चुनाव में दो बार हुआ मतदान

Re Polling In Betulबैतूल 1952 के बाद संभवत: पहली बार ऐसी स्थिति निर्मित हुई जब एक लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को दो बार मतदान करने का मौका मिला। यह स्थिति इसलिए निर्मित हुई क्योंकि मतदान दल को वापस लाते समय बस में आग लगने के कारण चार मतदान केंद्रों की सामग्री को नुकसान पहुंचा था जिसके बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर बैतूल के चार मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान कराया जा रहा है। यह मतदान मुलताई विधानसभा के रजापुर, डुडर रैय्यत, कुंदा रैय्यत और चिखलीमाल मतदान केंद्रों पर हो रहा है। यहां पर मतदाताओं में भी मतदान के प्रति उत्साह देखा गया।

4 मतदान केंद्रों पर 3037 हैं मतदाता | Re Polling In Betul

मुलताई विधानसभा क्षेत्र के चार मतदान केंद्रों पर 3037 मतदाता हैं जिसमें मतदान केंद्र क्रं. 275 रजापुर में 1039 मतदाता जिसमें 528 पुरूष, 511 महिला, मतदान केंद्र क्रं. 276 डुडर रैय्यत में 603 मतदाता जिसमें 310 पुरूष, 293 महिला, मतदान केंद्र क्रं. 279 कुंदा रैय्यत में 727 मतदाता जिसमें 364 पुरूष, महिला 363 एवं मतदान केंद्र क्रं. 280 चिखलीमाल में कुल 668 मतदाता जिसमें 347 पुरूष एवं 321 महिलाएं शामिल हैं।

7 मई को भी अच्छा हुआ था मतदान

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 मई को मतदान हुआ था और जिले के 1581 मतदान केंद्रों में से मुलताई विधानसभा क्षेत्र के इन चारों मतदान केंद्र जहां आज दोबारा मतदान हो रहा है इनमें 7 मई को भी अच्छा मतदान हुआ था। इनमें रजापुर में 78.6 प्रतिशत, डुडर रैय्यत में 77.94 प्रतिशत, कुंदा रैय्यत 77.72 प्रतिशत एवं चिखलीमाल में 74.85 प्रतिशत मतदान हुआ था। इन चारों मतदान केंद्रों पर आदिवासी मतदाताओं की संख्या ज्यादा है इससे साफ है कि यह मतदाता लोकतंत्र को मजबूत करने में अग्रणी भूमिका निभाते हैं।

दीदीयां कर रही मतदाताओं को प्रोत्साहित | Re Polling In Betul

गर्मी के मौसम में जहां तापमान उछाल मार रहा है ऐसे में दोबारा मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने आजीविका मिशन की दीदीयों की अहम भूमिका नजर आई। आजीविका मिशन के डीपीएम सतीष पंवार ने बताया कि चारों मतदान केंद्रों पर दीदीयां सुबह से ही मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रोत्साहित करने में जुटी हुई है। यही कारण है कि मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें महिला-पुरूष की देखने को मिल रही हैं।

छांव की पानी की केंद्रों पर थी व्यवस्था

चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर जितेंद्र प्रसाद खन्ना की ड्यूटी रजापुर मतदान केंद्र पर लगी है। उनका कहना है कि मतदान करने के लिए मतदान केंद्र तक पहुंचने वाले मतदाताओं के लिए जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। मतदान केंद्रों पर छाव के लिए टेंट लगाया गया था तो वहीं पीने के पानी की भी माकूल व्यवस्था की गई थी। मतदाताओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों पर मेडिकल टीम भी मौजूद थी। श्री खन्ना ने बताया कि 72 साल में यह पहला मौका है जब एक चुनाव में मतदाताओं को दो बार मतदान करने का मौका मिला है और उनकी दो ऊंगलियों पर स्याही लगी है।

दोपहर 1 बजे तक 60 फीसद हुआ मतदान | Re Polling In Betul

आज सुबह 7 बजे से 9 बजे तक 21 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें रजापुर में 15.88, डुडर रैय्यत में 27.69, कुंदा रैय्यत में 26.96 और चिखलीमाल मतदान केंद्र पर 20.21 प्रतिशत मतदान हुआ था। दोपहर 11 बजे तक 43.96 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें रजापुर में 35.61, डुडर रैय्यत में 48.92, कुंदा रैय्यत में 50.48 और चिखलीमाल मतदान केंद्र पर 45.36 प्रतिशत मतदान हुआ था। दोपहर 1 बजे तक 60.16 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें रजापुर में 55.34, डुडर रैय्यत में 62.52, कुंदा रैय्यत में 62.45 और चिखलीमाल मतदान केंद्र पर 63.02 प्रतिशत मतदान हुआ था।