Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Re Polling In Betul | बैतूल संसदीय क्षेत्र के चार मतदान केंद्रों पर पुनः मतदान

By
On:

मतदाताओं में नजर आया उत्साह

Re Polling In Betulबैतूल – बैतूल संसदीय क्षेत्र की मुलताई विधानसभा के चार मतदान केंद्रों पर आज सुबह से ही पुनः मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस दौरान मतदाताओं में खासा उत्साह देखने मिला। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन नजर आ रही है।

जल गई थी मतदान सामग्री | Re Polling In Betul 

गौरतलब है की बैतूल संसदीय क्षेत्र के मुलताई विधानसभा के अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्र रजापुर-275, डूडर रैय्यत-276, कुंदा रैय्यत-279 एवं चिखलीमाल-280 की ईवीएम, वीवीपैट और अन्य सामग्री सात मई को बस में आग लगने से जल गई थी।

पुनः मतदान 

चुनाव आयोग ने इन केंद्रों पर 10 मई को पुनर्मतदान कराने के निर्देश दिए थे जिस पर गुरुवार को सभी चार केंद्रों पर मतदान दल पहुंच गए थे और शुक्रवार को सुबह मॉक में पोल कराने के बाद सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ कर दिया गया है।

9 बजे तक 21.83 फीसदी मतदान

275 – रजापुर – 15.88%276 – डूडर रय्यत – 27.69%279 – कुंदा रय्यत – 26.96%280 – चिखली माल – 20.21%

कुल मतदाता | Re Polling In Betul 

मतदान केंद्र क्रमांक 275 रजापुर रैयत में कुल 1039, मतदान केंद्र क्रमांक 276 डूडर रैयत में कुल 603, मतदान केंद्र क्रमांक 279 कुंदा रैयत में 727 और मतदान केंद्र क्रमांक 280 चिखली माल में कुल 668 मतदाता हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News