मतदाताओं में नजर आया उत्साह
Re Polling In Betul – बैतूल – बैतूल संसदीय क्षेत्र की मुलताई विधानसभा के चार मतदान केंद्रों पर आज सुबह से ही पुनः मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस दौरान मतदाताओं में खासा उत्साह देखने मिला। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन नजर आ रही है।
जल गई थी मतदान सामग्री | Re Polling In Betul
- ये खबर भी पढ़िए : – Viral Video | मिर्ची बेचने वाले शख्स का तरीका देख आप भी हो जाएंगे लोटपोट
गौरतलब है की बैतूल संसदीय क्षेत्र के मुलताई विधानसभा के अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्र रजापुर-275, डूडर रैय्यत-276, कुंदा रैय्यत-279 एवं चिखलीमाल-280 की ईवीएम, वीवीपैट और अन्य सामग्री सात मई को बस में आग लगने से जल गई थी।
पुनः मतदान
चुनाव आयोग ने इन केंद्रों पर 10 मई को पुनर्मतदान कराने के निर्देश दिए थे जिस पर गुरुवार को सभी चार केंद्रों पर मतदान दल पहुंच गए थे और शुक्रवार को सुबह मॉक में पोल कराने के बाद सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ कर दिया गया है।
9 बजे तक 21.83 फीसदी मतदान
275 – रजापुर – 15.88%276 – डूडर रय्यत – 27.69%279 – कुंदा रय्यत – 26.96%280 – चिखली माल – 20.21%
कुल मतदाता | Re Polling In Betul
मतदान केंद्र क्रमांक 275 रजापुर रैयत में कुल 1039, मतदान केंद्र क्रमांक 276 डूडर रैयत में कुल 603, मतदान केंद्र क्रमांक 279 कुंदा रैयत में 727 और मतदान केंद्र क्रमांक 280 चिखली माल में कुल 668 मतदाता हैं।
- ये खबर भी पढ़िए :- Bagh Ka Video | बड़े ही क्यूट अंदाज में अपनी माँ के पीछे चलता दिखा नन्हा बाघ