RCB vs KKR Highlights, IPL 2023: आईपीएल 2023 के 36वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम है। इस मैच में आरसीबी की कप्तानी कर रहे विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि केकेआर के स्टार बल्लेबाज जेसन रॉय ने विराट के इस फैसले को गलत ठहरा दिया और पावरप्ले में जमकर रन कूटे। इस बल्लेबाज ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में जमकर रन कूटे।
यह भी पढ़े – Yamaha FZ X का यह नया लुक मचा रह भौकाल, जबरजस्त फीचर्स के साथ हुई लांच,
एक ही ओवर में 4 छक्के | RCB vs KKR Highlights
आरसीबी के लिए छठा ओवर शाहबाज अहमद लेकर आए। इस ओवर के पहली गेंद पर एन जमदीशन ने सिंगल लेकर जेसन रॉय को स्ट्राइक दी। यहां से रॉय ने अगली तीन गेंदों पर 3 छक्के ठोक दिए। इसके बाद शाहबाज अगली गेंद डॉट फेंकने में कामयाब रहे। लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर रॉय ने शाहबाज की गेंद को एक बार मैदान के बाहर मारा। ये आईपीएल 2023 का चौथा सबसे महंगा ओवर था। शाहबाज को इसके बाद पूरे मैच में बॉलिंग नहीं मिली।
यह भी पढ़े – Mahindra XUV700 ने किया Fortuner को भी फ़ैल, धकड़ फीचर्स के साथ लांच हुई,
आईपीएल 2023 के 5 सबसे महंगे ओवर:
अर्जुन तेंदलुकर- 31 रन बनाम पंजाब किंग्स
यश दयाल- 31 रन बनाम केकेआर
उमरान मलिक-28 रन बनाम केकेआर
कैमरन ग्रीन- 25 रन बनाम पंजाब किंग्स
शाहबाज अहमद- 25 रन बनाम केकेआर
केकेआर के बल्लेबाज चमके
इस मैच में केकेआर ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर पूरे 200 रन लगाए। (RCB vs KKR Highlights) केकेआर के बल्लेबाजों ने शुरू से ही कमाल की बल्लेबाजी की। जेसन रॉय (56) ने पारी के पहले ही ओवर से तगड़े शॉट खेले। एन जमदीशन ने भी 27 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर ने 31 और नितिश राणा ने 41 रनों की पारी खेली। इसके अलावा आखिर में आकर रिंकू सिंह ने 18 रन की तेज तर्रार पारी खेली।