Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

RBI Ne Di Information – पुराने सिक्के नोट बेचने खरीदने वाले सावधान, RBI दी ये महत्वपूर्ण जानकारी  

By
On:

RBI Ne Di Information – इन दिनों सोशल मीडिया नेटवर्क पर पुराने सिक्के नोट और रेयर करेंसी के खरीद फरोख्त का चलन काफी तेज हो गया है ऐसे कई लोग नियम विरुद्ध जा कर इन चीज़ों में डील कर रहे है जिसे लेकर अब RBI(Reserve Bank Of India) ने ट्वीट करते हुए स्थिति स्पस्ट कर दी है। RBI ने सूचना जारी करते हुए कहा है की कुछ धोखाधड़ी करने वाले कुछ तत्व ऑनलाइन, ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर पुराने बैंक नोट और सिक्कों की बिक्री के लिए केंद्रीय बैंक के नाम और लोगो का इस्तेमाल कर रहे हैं.

अगर आप भी पुराने सिक्के और नोट बेचने या खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो पहले आरबीआई की तरफ से दी गई ये जानकारी जरूर देख लें. ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले लोग लगातार ग्राहकों को चूना लगाने की फिराक में रहते हैं. इसके लिए वो रोजाना नए नए तरीके इजात करते हैं.

RBI ने किया ट्वीट(RBI Ne Di Information)  

रिजर्व बैंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट जारी कर कहा, भारतीय रिजर्व बैंक के संज्ञान में यह बात सामने आई है कि कुछ तत्व गलत तरीके से भारतीय रिजर्व बैंक के नाम और लोगो का इस्तेमाल कर रहे हैं और विभिन्न ऑनलाइन, ऑफलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए पुराने बैंक नोट और सिक्कों को बेचने के लिए लोगों से शुल्क/ कमीशन या टैक्स मांग रहे हैं.’ रिजर्व बैंक ने अपने बयान में कहा है, ‘वह इस तरह की किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं है और इस तरह के ट्रांजैक्शन के लिए किसी से कोई शुल्क या कमीशन कभी नहीं मांगेगा. साथ ही बैंक ने कहा है कि उसने किसी संस्था या व्यक्ति को इस तरह की गतिविधियों के लिए किसी तरह का कोई प्राधिकार नहीं दिया है.’

इस तरह के मामलों में डील नहीं करता RBI(RBI Ne Di Informationr

आपको बता दें कि आरबीआई इस तरह के मामलों में डील नहीं करता है और ना ही कभी किसी से इस तरह के शुल्क या कमीशन मांगता है. बैंक ने कहा, ‘भारतीय रिजर्व बैंक ने किसी संस्था, कंपनी या व्यक्ति इत्यादि को इस तरह के ट्रांजैक्शन पर रिजर्व बैंक की ओर से शुल्क या कमीशन लेने के कोई अथॉरिटी नहीं दी है. भारतीय रिजर्व बैंक आम लोगों से इस तरह के जाली और धोखाधड़ी वाले ऑफर्स के झांसे में नहीं आने की सलाह देता है.’

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “RBI Ne Di Information – पुराने सिक्के नोट बेचने खरीदने वाले सावधान, RBI दी ये महत्वपूर्ण जानकारी  ”

  1. 2025年のランキング上位のオンラインカジノを探索しましょう。ボーナス、ゲームの種類、信頼性の高いプラットフォームを比較して、安全で充実したゲームプレイをお楽しみください暗号カジノ

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News