अब PhonePe और Google Pay हो सकता है छुट्टी, RBI लाया दो नए पेमेंट अप्प,

By
On:
Follow Us

अब PhonePe और Google Pay हो सकता है छुट्टी, RBI लाया दो नए पेमेंट अप्प,

Razorpay Or Cashfree App – आजकल के डिजिटल युग में बहुत से लोग Google Pay और PhonePe का उपयोग करते हैं, जिससे इन कंपनियों का बिजनेस भी बढ़ गया है। लेकिन अब इन दोनों कंपनियों के लिए मुश्किलें आ सकती हैं क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) लाया दो नए पेमेंट अप्प Razor Pay और Cash Free अब ये कंपनियां अन्य ऑनलाइन पेमेंट सेवाओं के साथ साझेदारी कर सकती हैं। इसका मतलब है कि अब आपको दुकानों पर इन कंपनियों का QR कोड देखने को मिलेगा, जो पहले कभी नहीं होता था। यह फैसला लगभग 1 साल के बाद लिया गया है। इससे दूसरी पेमेंट कंपनियों को भी चिंता हो सकती है। इन दोनों कंपनियों के अलावा, Paytm, Juspay, और PayU को भी अभी तक अपनी अंतिम लाइसेंस का इंतजार है। लेकिन इससे पहले ही RBI ने यह निर्णय ले लिया है।

ये भी पढ़े – Cars with Defog Feature – कोहरे में ड्राइविंग करने के लिए कंपनी इन कारों में देती है Defog फीचर्स,

RBI ने नए कारोबारियों को इस प्लेटफॉर्म से जोड़ने की इजाजत देने से इंकार कर दिया था। लेकिन अब फाइनली तौर पर ये इजाजत भी दे दी गई है। यानी अब इन कंपनियों का इंतजार खत्म कर दिया गया है। हालांकि इसको लेकर Razorpay ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया है। इसमें कंपनी ने बताया कि उन्हें भी पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर काम करने की इजाजत मिल गई है। यानी इन कंपनी के लिए काफी पॉजिटिव और खुशखबरी है।

ये भी पढ़े – पहली सेल में Redmi 13C सीरीज ने मचाई धूम, लॉन्च होते इतने लाख युनिट्स,

इसके बाद PA लाइसेंस मिलने के बाद अब ये कंपनियां किसी भी मोड का इस्तेमाल करके पेमेंट हासिल कर सकेंगी। यानी ये कंपनियां नेटबैंकिंग, यूपीआई या क्रेडिट/डेबिड कार्ट के जरिए से पेमेंट कर सकेंगी। वहीं कारोबारियों और ई-कॉमर्स पलेटफॉर्म्स को अपना पेमेंट सिस्टम बनाने की कोई जरूरत नहीं है। ऐसे में दोनों कंपनियों को ये फैसला बड़ी राहत दे सकता है। इसके अलावा Pine Labs और स्ट्राइप को भी सबसे पहले 2022 में पेमेंट एग्रीगेटर का लाइसेंस मिला था। ऐसे में ऑडिट होने में महीनों लग जाते हैं, यही वजह है कि इन कंपनियों को PA मिलने में भी थोड़ा समय लगा।