RBI New Rules : भारत में डिजिटल पेमेंट पूरे विश्व भर में सबसे ज्यादा तेजी से आगे बढ़ा है और इसका उपयोग आज अमूमन हर आम आदमी के जरिए किया जा रहा है. इसी बीच भारत के रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ऐसे प्लेटफॉर्म के लिए नया रेगुलेशन जारी किया है जिसके वजह से इन सारे फिनटेक कंपनियों में हड़कंप मच गया है.
अक्सर आप मोबाइल पेमेंट एप में छोटे-छोटे लोन का ऑफर देखते होंगे. जैसे कई विकल्प अक्सर ऐसे मोबाइल ऐप में दिखाए जाते हैं और साथ ही साथ इसके सहारे ई-कॉमर्स पर भी लोगों से जमकर खरीदारी करवाई जाती है. यह मोबाइल पेमेंट है कई अलग-अलग मर्चेंट के साथ टाइप करके लोगों को छोटे-छोटे लोन मुहैया कराकर उनके सपनों को पूरा कराने वाले EMI की बात करते हैं.
एक बार लोन ले लिया फिर शुरू हो जाता है खेल.
ऐसे मोबाइल ऐप आधारित छोटे लोन लेने में तो काफी आसान दिखते हैं लेकिन लेने के बाद उस पर बिना नियम के प्रोसेसिंग चार्ज, सही समय पर लोन ना जमा करने पर वित्त हताशा जुर्माना और लोगों को मानसिक प्रताड़ना अलग से देते हैं.
यह भी पढ़े – आज से बढ़ रहा FD INTEREST RATE, 8.75% तक देगी बैंक, सारे बैंक का लिस्ट यह चेक करे,
RBI ने लगा दिया है नया नियम.
RBI ने ग्राहकों के डाटा को बिना उनके मर्जी के ना ही इस्तेमाल करने का इजाजत दिया है और ना ही जैसे स्कीम के आड़ में ग्राहकों को परेशान कर सकेंगे. आरबीआई ने सीधा कहा है की प्रोसेसिंग शुल्क, आगे के सारे सर यह सारे पारदर्शी जब तक नहीं होंगे इन पर से प्रतिबंध नहीं हटे गा.
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino activities.
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino bonus.